मुंबई पहुंचे फेमस यूट्यूबर MrBeast और Logan Paul, आखिर क्या हैं माजरा?

MrBeast in India: मिस्टरबीस्ट (जेम्स स्टीफ़न डोनाल्डसन) और लोगन पॉल रविवार को भारत पहुंचे. मुंबई एयरपोर्ट पर मिस्टरबीस्ट का गर्मजोशी से स्वागत हुआ, जबकि लोगन पॉल बांद्रा में नजर आए. मिस्टरबीस्ट और लोगन पॉल के इस भारत दौरे का मकसद अपने-अपने ब्रांड्स "फीस्टेबल" और "प्राइम" का लॉन्च है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

MrBeast in India: दुनिया के सबसे मशहूर यूट्यूबर मिस्टरबीस्ट (जेम्स स्टीफ़न डोनाल्डसन) और इन्फ्लुएंसर-रेसलर लोगन पॉल रविवार की सुबह भारत पहुंच गए. मुंबई एयरपोर्ट पर मिस्टरबीस्ट का गर्मजोशी से स्वागत हुआ, जबकि लोगन को बांद्रा इलाके में देखा गया. 

इन दोनों ने अपने ब्रांड्स की लॉन्चिंग के लिए भारत आने का एलान पहले ही कर दिया था, जिससे फैंस के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. मिस्टरबीस्ट और लोगन पॉल के इस भारत दौरे का मकसद अपने-अपने ब्रांड्स "फीस्टेबल" और "प्राइम" का लॉन्च है. भारत के प्रसिद्ध यूट्यूबर कैरीमिनाटी के साथ मिलकर मुंबई में एक इवेंट के माध्यम से ये दोनों ब्रांड्स पेश किए जाएंगे.

मुंबई एयरपोर्ट पर मिस्टरबीस्ट

मिस्टरबीस्ट को मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराज़ी ने घेर लिया. उन्होंने काले रंग की हुडी, शॉर्ट्स और सफेद जूते पहन रखे थे. जब उनसे भारत में आने का अनुभव पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं उत्साहित हूं." इसके बाद उन्होंने फैंस के साथ सेल्फी भी खिंचवाई. उनके इस कदम से भारतीय फैंस में खासा जोश देखने को मिला है.

बांद्रा में दिखे लोगन पॉल

रेसलर और यूट्यूबर लोगन पॉल को बांद्रा के एक बिल्डिंग के बाहर अपनी टीम के साथ इंतजार करते देखा गया. लोगन सफ़ेद टी-शर्ट, बेज पैंट और स्नीकर्स पहने हुए नजर आए. हालांकि, उन्होंने ज्यादा बातचीत नहीं की और जल्द ही अपनी कार में बैठ गए.

भारत में लॉन्च होंगे "फीस्टेबल" और "प्राइम"

मिस्टरबीस्ट का भारत दौरे का मुख्य उद्देश्य उनके चॉकलेट ब्रांड "फीस्टेबल" का लॉन्च है, जिसे उन्होंने 2022 में शुरू किया था. वहीं, लोगन पॉल और केएसआई भी अपने हाइड्रेशन ब्रांड "प्राइम" को भारत में पेश करेंगे. मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, इस लॉन्च इवेंट में भारतीय यूट्यूबर अजय नागर उर्फ कैरीमिनाटी भी शामिल होंगे.

कैरीमिनाटी का वायरल वीडियो

पिछले महीने मिस्टरबीस्ट ने कैरीमिनाटी सहित भारत के टॉर कंटेंट क्रिएटर्स के साथ मिलकर एक स्केच सीरीज बनाई थी, जिसका नाम था "मिस्टर बीस्ट पैरोडी फीट इंडियन क्रिएटर्स." इस सीरीज ने इंटरनेट पर खूब धूम मचाई थी और भारतीय यूट्यूब समुदाय में इसे लेकर काफी चर्चा हुई थी. अब इस इवेंट में कैरीमिनाटी के साथ उनका जुड़ाव उनके भारतीय फैंस के लिए एक और खास पल होगा.

सोशल मीडिया पर उत्साह

भारत में मिस्टरबीस्ट और लोगन पॉल के आगमन के बाद से सोशल मीडिया पर इनके फैंस का उत्साह देखने लायक है. भारतीय प्रशंसकों में उनके ब्रांड्स के लॉन्च को लेकर बहुत उत्सुकता है और यह देखना दिलचस्प होगा कि ये ब्रांड्स भारतीय मार्केट में कितने सफल होते हैं.

calender
10 November 2024, 03:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो