AskSRK: 72 एक्स और 36 गर्लफ्रेंड के साथ देखगा 'Jawan' मूवी का ये फैन, बुक किया पूरा हॉल... एक्टर बोले- तुम्हारी जवानी तो...

हम जिस फैन की बात कर रहे हैं, उसने अपकमिंग मूवी जवान के लिए पहले से ही पूरा हॉल बुक कर लिया है. इस बात की जानकारी उसने खुद ट्विटर पर फोटो शेयर करके दी है.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

हाइलाइट

  • शाहरूख के फैन ने किया कमाल
  • फिल्म देखने के लिए किया पूरा हॉल बुक

Jawan Movie: शाहरूख खान की आने वाली फिल्म के सिर्फ तीन दिन बचे हैं, मूवी को लेकर किंग खान का क्रेज भी फैंस के बीच देखने को मिल रहा है. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग होने लगी है. फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगने लगी. हालांकि इस बीच एक फैन ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि आम लोग तो हैरान रह गए साथ ही खुद शाहरूख भी प्रतिक्रया दिए बिना भी नहीं रह पाए. 

एक फैन ने पहले से ही किया पूरा हॉल बुक 

दरअसल, हम जिस फैन की बात कर रहे हैं, उसने अपकमिंग मूवी जवान के लिए पहले से ही पूरा हॉल बुक कर लिया है. इस बात की जानकारी उसने खुद ट्विटर पर फोटो शेयर करके दी है. इस फोटो में उस युवक ने अपने आपको जवान मूवी की टिकट से ढक रखा है. शख्स ने बताया कि उसने पहले से ही पूरा हॉल बुक कर लिया है. वह अपनी 36 गर्लफ्रेंड्स, 72 एक्स-गर्लफ्रेंड्स और 80 दोस्तों के साथ जवान मूवी देखने के लिए जा रहा है. 

शाहरूख बोले- वाह भाई तेरी जवानी तो... 

युवक ने अपनी ट्विट को शाहरूख खान को भी टैग कर दिया, जब इस ट्विट पर किंग खान की नजर पड़ी तो वह अपना रिएक्शन दिए बिना रह नहीं पाए. बता दें कि शाहरूख ने पोस्ट को रिपोस्ट करके लिखा कि, 'वाह भाई तेरी तो जवानी फूट-फूट कर चमक रही है. हा-हा ऐश कर.' एक्टर की ओर से रिपोस्ट करने के बाद फैंस भी इस पर कमेंट करते नहीं थक रहे हैं. एक फैंस ने लिखा कि बहुत दंगा होने वाला है हॉल में, जब 36 गर्लफ्रेंड आपस में भिड़ेंगी. दूसरे ने लिखा कि असली जवान तो ये शख्स है. 
 

calender
04 September 2023, 12:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो