इमोशनल हुए समय रैना, फैंस ने एक झटके में चेहरे पर ला दी मुस्कान

कॉमेडियन समय रैना इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. उनके शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की एक टिप्पणी विवादों में घिर गई, जिससे मामला तूल पकड़ गया. समय इन दिनों अपने समय रैना अनफिल्टर्ड टूर के तहत कनाडा में हैं. अपने शो के दौरान उन्होंने इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी. 

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कॉमेडियन समय रैना इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. उनके शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की एक टिप्पणी विवादों में घिर गई, जिससे मामला तूल पकड़ गया. विवाद इतना बढ़ा कि समय को यूट्यूब से अपने शो के सभी एपिसोड डिलीट करने पड़े. यही नहीं, उनके खिलाफ कई जगहों पर एफआईआर भी दर्ज हो गई.

समय रैना ने क्या कहा?

समय इन दिनों अपने समय रैना अनफिल्टर्ड टूर के तहत कनाडा में हैं. अपने शो के दौरान उन्होंने इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, जाने से पहले, एक-दो बात कहनवा चाहता हूं. पहली बात तो आज रात यहां आने के लिए आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद. बात ये है, जो तुमसे कहना है मुझे भाई, मैं इस समय बहुत परेशान हूं. समय की बात सुनते ही ऑडियंस ने उन्हें चियर किया और अपना समर्थन जताया. इस प्यार से समय भावुक हो गए और उन्होंने फैंस का धन्यवाद किया.

मामले की जांच जारी

महाराष्ट्र साइबर सेल इस पूरे विवाद की गहन जांच कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो से जुड़े 30 से ज्यादा लोगों को तलब किया गया है.

24 फरवरी को आशीष चंचलानी और रणवीर इलाहाबादिया ने अपना बयान दर्ज कराया. 25 फरवरी को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मुखीजा (जिन्हें ‘द रिबेल किड’ के नाम से जाना जाता है) साइबर सेल के सामने पेश हुईं. यह मामला फिलहाल जांच के अधीन है, और आगे की कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं.

calender
26 February 2025, 07:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो