score Card

ऋतिक रोशन से मिलने का सपना टूटा... 1.2 लाख खर्च कर भी फैंस को मिला सिर्फ धोखा, मिलने से किया इनकार

ऋतिक रोशन के हाल ही में डलास में हुए फैन मीट इवेंट में कुछ फैंस ने VIP टिकट्स खरीदीं, लेकिन इवेंट के दौरान उन्हें एक्टर से मिलने का मौका नहीं मिला. फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की और बताया कि उन्होंने लाखों खर्च किए फिर भी बिना फोटो के लौटाए गए. अब इस विवाद के बाद फैंस और मीडिया में चर्चा हो रही है कि क्या वाकई फैंस को ऐसे धोखा दिया गया? जानिए क्या है पूरा मामला!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Entertainment: हाल ही में बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन अमेरिका के डलास शहर में एक खास फैन मीट और ग्रीट इवेंट में शामिल हुए थे, जहां उन्हें देखने के लिए कई फैंस उत्साहित थे. इस इवेंट को अभिनेत्री और सिंगर सोफी चौधरी ने होस्ट किया था और ये इवेंट 5 अप्रैल 2025 को आयोजित हुआ था. इस दौरान ऋतिक रोशन ने अपनी परफॉर्मेंस से फैंस को दीवाना बना दिया, लेकिन एक अप्रत्याशित घटना ने पूरे माहौल को बदल दिया.

VIP टिकट खरीदने के बाद भी फैंस से नहीं मिला ऋतिक

इवेंट में कई फैंस ने खास 'मीट-एंड-ग्रीट' एक्सपीरियंस के लिए VIP टिकट खरीदी थी, ताकि वे अपने पसंदीदा एक्टर से मिल सकें और उनके साथ फोटो खिंचवा सकें. इन टिकट्स की कीमत करीब 1.2 लाख रुपये थी. लेकिन जब फैंस अपने टर्न पर पहुंचे तो उन्हें बिना मिलने और फोटो खिंचवाए ही लौटा दिया गया. यह देखकर फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा और उन्होंने अपनी नाराजगी जताई.

एक फैन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैंने $1500 खर्च किए, दो घंटे लाइन में खड़ा रहा लेकिन फिर भी मिलने से मना कर दिया गया.' ऐसी कई और पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिनमें फैंस ने अपनी निराशा जाहिर की. इन पोस्ट्स में ये भी कहा गया कि आधे VIP फैंस को बिना फोटो के ही लौटा दिया गया, जबकि उन्होंने काफी पैसे खर्च किए थे.

इस इवेंट को खास तौर पर इस तरह से प्रमोट किया गया था कि फैंस को अपने पसंदीदा स्टार से मिलने का मौका मिलेगा.यह घटना इतनी बड़ी हो गई कि सोशल मीडिया पर फैंस के गुस्से का तूफान आ गया लेकिन अब तक ऋतिक रोशन या उनकी टीम की तरफ से इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

ऋतिक का वर्क फ्रंट

ऋतिक रोशन के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. वो जल्द ही फिल्म 'वॉर 2' में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी होंगे. ये फिल्म अगस्त 2025 में रिलीज़ होगी. इसके अलावा ऋतिक अपनी अगली फिल्म 'कृष 4' से अपने डायरेक्शन करियर की भी शुरुआत करने जा रहे हैं.

calender
09 April 2025, 12:02 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag