Father Day 2023: पिता से मिली सीख ने इन सितारों को बनाया सुपरस्टार
Father Day 2023: पूरी दुनिया में पिता की बराबरी कोई नहीं कर सकता है। बचपन में भले ही पिता की बातें सुनने में कड़वी लगती थी, लेकिन एक पिता मित्र भी होता है और गुरु भी जो भटके हुए बच्चों को सही रास्ता दिखाने में मदद करता हैं।
एक्टर मनोज बाजपेयी
एक्टर मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी को फिल्में देखने का काफी शौक था। साथ ही उनके पिता सहज और सरल व्यक्तित्व के थे। वह मनोज कुमार की फिल्में अधिक देखा करते थे। उन्होंने उनके नाम पर ही मनोज बजपेयी का नाम रखा था।
करण जौहर के पिता
करण जौहर के पिता यश जौहर बहुत ही खुले विचारों के थे। उन्होंने बड़े–बड़े सितारों के साथ मिलकर कई फिल्में बनाई। करण जौहर ने पिता के कहने पर जयाप्रदा जैसा डांस किया था जिसे देख यश जौहर काफी खुश हुए।
एक्टर आयुष्मान खुराना के पिता पी खुराना ज्योतिष
एक्टर आयुष्मान खुराना के पिता पी खुराना ज्योतिष विद्या में अधिक रूचि रखते थे। उन्होंने कानून की पढ़ाई भी की लेकिन उन्हें कविता और फिल्म अधिक पसंद थी। आयुष्मान खुराना ने कहा कि यदि मैं खुद को अनुशासन में रख पाता हूं तो वह मेरे पिता की देन है।
महेंद्र कपूर के बेटे रोहन कपूर
महेंद्र कपूर के गाने आज भी फैंस को पसंद हैं। महेंद्र कपूर के बेटे रोहन कपूर का कहना है कि यदि आपका चरित्र ही अच्छा नहीं होगा तो कामयाबी बदनामी में बदलने में समय नहीं लगता है।
हिंदी सिनेमा के मशहूर गीताकार समीर के नाम
हिंदी सिनेमा के मशहूर गीताकार समीर के नाम अनगिनत रिकॉर्ड दर्ज हैं लेकिन उनके पिता अनजान नहीं चाहते थे कि समीर गीतकार बने। समीर ने बताया कि मुझे गाना लिखना आ गया था तो पिता जी ने कहा कि अब अपने हिसाब से संघर्ष करो।
ऋषि कपूर
अभिनेता ऋषि कपूर भले ही हमारे बीच अब नहीं हैं लेकिन अपनी कला के जरिए वह सदियों तक याद किए जायेंगे। एक्टर धार्मिक प्रवृत्ति के थे जो कि सुबह शाम रोजाना पूजा किया करते थे। उनकी इस आदत का रणपूर कपूर ने अपने जीवन में उतार लिया।