Fighter First Look: फाइटर से ऋतिक रोशन का फर्स्ट लुक रिवील, गणतंत्र दिवस पर होगी रिलीज  

Fighter First Look: बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर  ऋतिक रोशन  इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं इस फिल्म से मेकर्स ने उनका फर्स्ट लुक रिवील किया है.

calender

Fighter Hrithik Roshan First Look: बॉलीवुड इंडस्ट्री के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी में है. दरअसल, एक्टर लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच मेकर्स ने फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है.

खास बात यह है कि, ऋतिक रोशन को एयरफोर्स पायलट के अवतार में देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं. वहीं बीते कुछ दिन पहले मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया है. जिसके बाद से इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.

फाइटर से ऋतिक रोशन का पहला लुक आया सामने-

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म फाइटर की कहानी देशभक्ति के ईद गिर्द बुनी गई है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन  स्क्वॉड पायलट शमशेर पठानिया उर्फ पैटी के रोल निभाते हुए नजर आएंगे. इससे पहले फिल्म मेकर्स ने फिल्म से ऋतिक रोशन का लुक शेयर किया था हालांकि उस वक्त एक्टर का कैरेक्टर सस्पेंस में था.

इस दिन रिलीज होगा फाइटर का टीजर-

फाइटर से ऋतिक रोशन का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म के टीजर को लेकर बज बनना शुरू हो गया है. इस बीच कहा जा रहा है कि, शाहरुख खान की डंकी के साथ इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा. हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियली स्टेटमेंट आना बाकी है. First Updated : Monday, 04 December 2023