Animal Box Office Collection: 'एनिमल' को 500 करोड़ के करीब आने तक कड़ी मशक्कत, जानिए अभी तक का कलेक्शन...

Animal Box Office Collection: रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म 'एनिमल' जिसकी कमाई को 500 करोड़ के करीब आने तक मशक्कत करनी पड़ रही है. फिल्म एनिमल' की कमाई में गिरावट आनी शुरू होती दिखाई दे रही है.

Ayushi Chauhan
Edited By: Ayushi Chauhan

Animal Box Office Collection: रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' सिनेमाघरों में रिलीज से पहले ही दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट दिख रही थी. लेकिन वही एक्साइटमेंट अब गिरती नजर आ रही है. फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही 10 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था. साथ ही फिल्म 400 करोड़ के करीब आसानी से पहुंच गई थी लेकिन रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' को 500 तक पहुंचते रूकावट नजर आ रही है. बता दें, फिल्म रिलीज के पहले हफ्ते 30 करोड़ से ऊपर का कारोबार किया था. 12 वें और 13 वें दिन 10 करोड़ के करीब पहुंच गयी थी. लेकिन 14 वें नंबर आते ही गिरावट आनी शुरू होने लगी.

एनिमल की 14वें दिन कमाई

फिल्म 'एनिमल' जिसकी हर कोई चर्चा करते नजर आ रहा है. फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है. फिल्म ने शुरुआत में अच्छी कमाई की लेकिन अब आकड़ा आगे बढ़ने में दिक्कत हो रही है. फिल्म दुनियाभर में 750 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है.

 एनिमल कास्ट 

'एनिमल' फिल्म में रणबीर कपूर के साथ-साथ बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी, रश्मिका मंदाना अनिल कपूर अहम भूमिका में हैं.इस फिल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग की तो खूब तारीफ हो ही रही है. फिल्म में रोमांस, एक्शन सब कुछ है. साथ ही वॉयलेंस से भरे सींस भी शामिल हैं. इस साल की हिट फिल्म 'पठान', 'जवान' के साथ ये फिल्म भी शामिल है.

OTT पर रिलीज

फिल्म 'एनिमल' जल्द ही ओटीटी प्लेटफोर्म पर देखने को मिलेगी. फिल्म नेटफ्लिक्स पर आप जनवरी के 14 या 15 तारीख को देख सकेगें. फिल्म में बॉबी और रणबीर कपूर का एक किसिंग सीन भी था. जो सिनेमाघरों में नही दिखाया गया. इस सीन को ओटीटी प्लेटफोर्म में देखा जा सकता है.

Topics

calender
15 December 2023, 09:47 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो