फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा रेप केस में गिरफ्तार, महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म की थी ऑफर

दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिका खारिज होने के बाद डायरेक्टर सनोज मिश्रा को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. सनोज मिश्रा पर एक लड़की ने बलात्कार का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक, उसकी मुलाकात सनोज मिश्रा से साल 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. उस वक्त वह झांसी में रहती थी. कुछ समय तक दोनों में बातचीत होती रही और फिर 17 जून 2021 को डायरेक्टर ने उसे कॉल किया और उसे एक रिसॉर्ट में ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

महाकुंभ मेले में वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को सोमवार को बलात्कार के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद यह गिरफ्तारी हुई है. उन पर आरोप है कि उन्होंने एक छोटे शहर की लड़की से बलात्कार किया, जो हीरोइन बनना चाहती थी, वह भी कई बार. नबी करीम पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है.

नशीला पदार्थ किया दुष्कर्म!

पीड़िता के मुताबिक, उसकी मुलाकात सनोज मिश्रा से साल 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. उस वक्त वह झांसी में रहती थी. कुछ समय तक दोनों में बातचीत होती रही और फिर 17 जून 2021 को डायरेक्टर ने उसे कॉल किया और बताया कि वह झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया है. जब पीड़िता ने सामाजिक दबाव का हवाला देते हुए मिलने से इनकार कर दिया तो आरोपी सनोज मिश्रा ने आत्महत्या करने की धमकी दी. इसके बाद डर के मारे पीड़िता उससे मिलने चली गई. अगले दिन 18 जून 2021 को आरोपी ने फिर कॉल किया और आत्महत्या करने की धमकी देते हुए रेलवे स्टेशन बुलाया.

फिल्मों में काम दिलाने का लालच देकर किया शोषण

आरोप है कि वहां से आरोपी उसे एक रिसॉर्ट में ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने एफआईआर में बताया कि आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए और धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया तो वह इन्हें सार्वजनिक कर देगा. इसके बाद उसने उसे शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग जगहों पर बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. साथ ही उसने उसे फिल्मों में काम दिलाने का भी लालच दिया.

मोनालिसा को दे रहे थे ट्रेनिंग

आपको बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि महाकुंभ में मोती बेचकर सोशल मीडिया की क्वीन बनी मोनालिसा पर फिल्म बनने जा रही है. फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने अपनी अगली फिल्म द डायरी ऑफ 2025 में मोनालिसा को लेने का ऐलान किया था. खबर यह भी थी कि मिश्रा मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं.  

calender
31 March 2025, 01:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो