Filmfare Awards 2024: 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में किसने जीता कौन-सा अवॉर्ड, पढ़ें पूरी लिस्ट

Filmfare Awards 2024: फिल्मफेयर में रणबीर-आलिया ने जीता बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड, पढ़ें पूरी लिस्ट

Ayushi Chauhan
Edited By: Ayushi Chauhan

Filmfare Awards 2024: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स गुजरात के गांधी नगर में हुआ जिसमें कई सारे सितारे वहां मौजूद थे. जिसको करण जौहर और मनीष पौल ने शो होस्ट किया था. विनर्स की पूरी लिस्ट सामने आ चुकी है. आइए जानते हैं कि इस साल किसने किस केटेगरी में अवार्ड जीता.

बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड रणबीर-आलिया को मिला. रणबीर को एनिमल में उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला, वहीं आलिया भट्ट ने फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम हासिल किया. 

बेस्ट डायरेक्टर

वहीं साल 2024 के फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 में 12वीं फेल छाई रही. इस कल्ट फिल्म के लिए विधु विनोद चोपड़ा को बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से दिया गया. 

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 में शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'डंकी' में विक्की कौशल के रोल के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल का अवार्ड से नवाजा गया.

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फिमेल

69वें फिल्मफेयर में शबाना आजमी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस फीमेल का अवार्ड मिला.

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर 

वहीं 'धक धक' के लिए तरुण धुधेजा को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है.

बेस्ट डेब्यू फीमेल-मेल

फर्रे एक्ट्रेस अलीजेह अग्निहोत्री को बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड मिला तो वहीं 'फराज' के लिए आदित्य रावल  मिने बेस्ट डेब्यू मेल का खिताब जीता. 

लाइफ टाइम अचीवमेंट

वहीं इस बार डॉयरेक्टर डेविड धवन को लाइफ टाइम अचीवमेंट के अवॉर्ड से नावाजा गया. हिंदी सिनेमा पर उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने अपनी फिल्मों से लोगों को खूब एंटरटेन किया है.  

बेस्ट एक्ट्रेस क्रटिक्स
 
'मिसेस चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस क्रटिक्स का अवॉर्ड मिला. 

बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल

'एनिमल' का सुपरहिट गाना 'अर्जन वैली' के लिए भूपिंदर बब्बल को बेस्ट प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार दिया गया. 

बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल

वहीं शिल्पा राव को बेस्ट 'बेशर्म रंग' के लिए बेस्ट प्लेबैक गायिका का अवॉर्ड मिला.

बेस्ट संगीत एल्बम अवार्ड- (एनिमल) प्रीतम, विशाल मिश्रा, मनन भारद्वाज, श्रेयस पुराणिक, जानी, भूपिंदर बब्बल, आशिम केमसन, हर्षवर्द्धन रामेश्वर और गुरिंदर सीगल 

बेस्ट लिरिक्स अवार्ड- अमिताभ भट्टाचार्य (तेरे वास्ते फलक से मैं चांद लाऊंगा)

बेस्ट स्क्रीन प्ले- विधु विनोद चोपड़ा (12वीं फेल)

सर्वश्रेष्ठ कहानी - अमित राय (ओएमजी 2 ) और 'जोरम' (देवाशीष मखीजा) 

बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स- विक्रांत मैसी (12वीं फेल) 

बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स- (शेफाली शाह)

बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स- देवाशीष मखीजा (जोरम)

calender
29 January 2024, 02:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो