Oppenheimer Box Office: ओपेनहाइमर के सामने नहीं टिकी फिल्में, 2 हजार करोड़ के क्लब में हुई शामिल

Oppenheimer Box Office Day 7: पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई फिल्म ओपेनहाइमर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म अब तक 2 हजार करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.

calender

Oppenheimer Day 7 Collection: हॉलीवुड की बायोपिक फिल्म ओपेनहाइमर का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार था. फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही टिकट की एडवांस बुकिंग हो गई थी. भारत में हिन्दी फिल्मों को पीछे छोड़ती हुई ओपेनहाइमर अच्छी कमाई कर रही है. ओपेनहाइमर की रिलीज़ के बाद रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज़ की गई, लेकिन इस फिल्म की रिलीज़ का ओपेनहाइमर की कमाई पर किसी भी तरह का कोई असर नहीं देखने को मिला.

बायोपिक है 'ओपेनहाइमर' 

21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई 'ओपेनहाइमर' ने साथ में रिलीज़ हुई फिल्मों को काफी पीछे छोड़ दिया है. 'ओपेनहाइमर' परमाणू बम बनाने वाले 'ओपेनहाइमर' की कहानी है. इस फिल्म को क्रिस्टोफर नोलन के निर्देशन बनाया गया है. भारत में इस फिल्म को हिंदी और अंग्रेज़ी दो भाषाओं में रिलीज़ किया गया. जहां पहले ही दिन सिलियन मर्फी की इस फिल्म की अंग्रेज़ी में 12 करोड़ और हिंदी में 1.75 करोड़ की कमाई से शुरुआत हुई. 7वें दिन फिल्म का एक दिन का कलेक्शन हिंदी में 58 लाख और अंग्रेज़ी में कुल 4.79 लाख रहा.

दुनियाभर में हुई 2 हज़ार करोड़ की कमाई

भारत में इस फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 73.27 करोड़ हो चुका है. इसके साथ ही फिल्म ने हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों में ही गुरुवार को सिंगल डे में लगभग 5 करोड़ के करीब कमाई की है.

भारत में 'ओपेनहाइमर' को काफी शानदार रिस्पांस मिल रहा है, अगर वर्ल्डवाइड देखा जाए तो इस फिल्म ने महज़ एक हफ्ते में 2 हजार करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ओपेनहाइमर के एक हफ्ते का कुल कलेक्शन 2050 करोड़ रहा.

भारत में फिल्म का हो चुका है विरोध

'ओपेनहाइमर' के एक सीन को लेकर भारत में इसका विरोध किया जा चुका है. इस फिल्म सेक्स सीन है जिसके दौरान फिल्म के हीरो को संस्कृत में लिखी लाइन पड़ते हुए दिखाया गया है. जानकारी के मुताबिक, हीरो ने जो लाइनें पढ़ी हैं वो भगवद्गीता से ली गई हैं.


  First Updated : Friday, 28 July 2023