लव जिहाद पर बनी द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल, रोंगटे खड़े कर देगी फिल्म, जानें रिलीज डेट

The Diary of West Bengal Release Date: फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल अपने विवादित कॉन्टेंट की वजह से बीते कुछ वक्त से सुर्खियों में हैं. फिल्म की रिलीज लंबे वक्त से अटकी हुई थी. आखिरकार लंबे संघर्ष के बाद द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल रिलीज के लिए शेड्यूल हो गई है, जो अगस्त के महीने रिलीज होगी. फिल्म लव जिहाज, धर्म की आड़ में होने वाली राजनीति की बखिया उधेड़ रही है.

calender

The Diary of West Bengal Release Date: फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ पश्चिम बंगाल की सत्य घटनाओं पर आधारित बनाई गई है. ये फिल्म अगस्त महीने की 30 तारीख को रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में वेस्ट बंगाल में फैले हिंदुओं के प्रति हो रही हिंसा, लव जिहाद और बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को देखते हुए बनाया गया है. 

ये फिल्म पश्चिम बंगाल की समस्याओं को लेकर बनाया गया है. फिल्म में आम जिंदगी की सच्चाई, धर्म परिवर्तन, मजहबी हिंसा की आड़ में राजनैतिक महत्वाकांक्षा और वोट बैंक के लिए एक खास समुदाय को प्रोत्साहित करने की विभीषिका को दिखाया गया है.

फिल्म को मिला ग्रीन सिग्नल

फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के निर्देशक सनोज मिश्रा ने मुंबई में बताया कि हमने जितनी मेहनत से इस फिल्म को बनाया है, उससे कहीं अधिक मेहनत इसको रिलीज करने के लिए करना पड़ा है. फिल्म के कई सीन-सीक्वेंस को रीशूट करना पड़ा. हमने फिल्म को सेंसर बोर्ड में बहुत पहले ही रिव्यू के लिए दे दिया था, जिसके लिए हमें काफी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा. आखिरकार अब हमारी फिल्म को हर तरफ से रीलीजिंग के लिए ग्रीन सिग्नल मिल गया है. 

फिल्म कब होगी रिलीज

फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के निर्देशक सनोज मिश्रा ने फिल्म की रिलीजिंग डेट को लेकर बताया कि ये फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए शेड्यूल हुई है. फिल्म का म्यूजिक जी म्यूजिक पर उपलब्ध है. बता दें कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद कहानी और कॉन्टेंट को लेकर काफी विवाद हुआ था.

सनोज मिश्रा फिल्म के लेखक-निर्देशक

फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के लेखक-निर्देशक सनोज मिश्रा हैं. सिनेमैटोग्राफी सत्यपाल सिंह ने किया है. प्रचार की जिम्मेदारी संजय भूषण पटियाला ने निभाई. फिल्म के मुख्य कलाकार है- अर्शीन मेहता, यजुर मारवाह, गौरी शंकर, अल्फिया शेख, दीपक कंबोज, देव फौजदार, गरिमा कपूर, नीत महल, प्रीति शुक्ला, रीना भट्टाचार्य, डॉ. रामेंद्र चक्रवर्ती, नरेश शर्मा, अवध अश्विनी, रोनाव वर्मा,आशीष राजपूत ,अभिषेक मिश्रा, मयूर, अनुज दीक्षित, अनिल अंजुलिन, दीपक सुथार, श्रवण आदर्श आदि कलाकार हैं.


First Updated : Saturday, 10 August 2024