इतिहास का सबसे खराब शो है 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो', अश्लीलता फैला रहा है: FIR राइटर

The Great Indian Kapil Sharma Show: लगभग एक दशक से छोटे पर्दे पर लोगों का मनोरंजन कर रहे कपिल शर्मा को लेकर एक बड़े राइटर ने बड़ा दावा किया है. कई बड़ी फिल्में लिख चुके अमित आर्यन ने कहा है कि उनका शो समाज में अशलीलता फैला रहा है और भारतीय इतिहास का सबसे खराब कॉमेडी शो है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा के दुनियाभर में करोड़ों की तादाद में फैंस मौजूद हैं. साथ ही लोग उनके शो का बेसब्री से इंतेजार करते हैं. पहले टीवी पर और अब ओटीटी पर धमाल मचा रहे हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' दूसरे सीजन की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन इस बीच कपिल शर्मा पर एक बड़े राइटर ने बड़ी बात कह दी है. FIR, ये उन दिनों की बात है, एबीसीडी जैसे फिल्में लिखने वाले अमित आर्यन का कहना है कि वो अश्लीलता फैला रहे हैं. 

अमित आर्यन ने कॉमेडियन और उनके नए शो पर उसके अश्लील चुटकुलों के लिए निशाना साधा है और कहा है कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो "भारतीय कॉमेडी के इतिहास का सबसे खराब शो है." डिजिटल कमेंट्री के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, अमित आर्यन ने कहा, "मैं एक बयान दूंगा जो विवादास्पद लग सकता है, लेकिन मुझे यह कहने का अधिकार है क्योंकि मैं कपिल शर्मा, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक से अधिक अनुभवी हूं... और कपिल शर्मा शो भारतीय कॉमेडी के इतिहास का सबसे खराब शो है. पुरुष महिलाओं की तरह कपड़े पहने हुए हैं और ये पात्र हमेशा कमज़ोर बातें करते हैं... महिलाओं का सम्मान किया जाना चाहिए लेकिन कृष्णा अभिषेक के किरदार सपना को देखें और वह कैसी बातें करती है." 

उन्होंने आगे कहा, "अगर आप कपिल शर्मा के शो को ध्यान से देखेंगे, तो ऐसा उनके शो चलाने की वजह से नहीं, बल्कि दूसरे सहायक किरदारों की वजह से है. उन्होंने नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा: आई एम नॉट डन येट नाम से एक शो भी रिलीज़ किया था. उस शो को कोई नहीं देखता था, क्योंकि किसी को भी उनकी बातों में कोई दिलचस्पी नहीं थी. मुद्दा यह है कि ये सभी लोग सिर्फ़ गंदगी फैला रहे हैं और यह हमारे घरों तक पहुंचती है. आप किसी को मोटा और बदसूरत कहते हैं और लोग हंसते हैं. आजकल हर चीज़ को रेटिंग मिल जाती है."

द ग्रेट इंडियन कपिल शो 22 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर दूसरे सीज़न के साथ लौटा. पहले एपिसोड में आलिया भट्ट, वेदांग रैना, निर्देशक वासन बाला और करण जौहर मेहमान के तौर पर थे. एक आशाजनक शुरुआत के बावजूद, द ग्रेट इंडियन कपिल शो के दर्शकों की संख्या में इसके पहले सीज़न में गिरावट देखी गई. कामयाब प्रीमियर के बाद शो की रेटिंग में गिरावट आई. यह हर शनिवार शाम को नेटफ्लिक्स पर नए एपिसोड का प्रीमियर करता है.

calender
05 October 2024, 05:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो