OTT Platform: ओटीटी के प्लेटफॉर्म पर पांच ऑस्कर विनिंग फिल्में, अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स पर एक बार जरूर देखें
OTT Platform: अगर आप ऑस्कर विनिंग फिल्मों की तलाश कर रहे हैं तो इन ओटीटी के प्लेटफॉर्म पर पांच ऑस्कर विनिंग फिल्में देख सकते हैं.
OTT Platform: दुनियाभर में जितनी भी फिल्में रिलीज होती है उनमें से जो भी फिल्म वेस्ट होती है उसको ऑस्कर में सम्मान मिलता है. इसके साथ ही जो भी कलाकार अपनी फिल्म बनाता है उसके मन में ऑस्कर की खिताब जितने का मन में चाह जरूर होती है. लेकिन ये सपना आसानी से साकार नही होता, कुछ ही लोगों को या सपना पूरा हो पाता है. अगर आप ऐसी ही ऑस्कर विनिंग फिल्मों को देखना चाहते हैं तो वे ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद हैं.
Oscar 2024 नॉमिनेशन लिस्ट
11 मार्च 2024 को लॉस एंजिल्स के डोब्ली थिएटर्स में ऑस्कर 2024 का एक बड़ा समारोह आयोजित होने वाला है जिसमें दुनियाभर में जितनी भी फिल्में अलग-अलग कैटेगरी के साथ नॉमिनेट हुई हैं. इसके साथ ही बता दें आपको Oscar 2024 की पूरी नॉमिनेशन लिस्ट आ चुकी है. लेकिन उससे पहले आपको ऑस्कर विनिंग ये 5 खास फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं.
ऑल क्विट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ऑल क्विट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट फर्स्ट वर्ल्ड वॉर पर आधारित है. इस फिल्म में एक सैनिक की कहानी को हाईलाइट किया गया है. इसके साथ ही इस फिल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं
ऑल अबाउट माई मदर
1999 में, फिल्म ऑल अबाउट माई मदर का निर्देशन पेड्रो अल्मोडोवर ने किया था. ये फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा है लेकिन इसमें एक मां की कहानी है जो आपके दिल को छू जाएगी. इस फ़िल्म ने सर्वश्रेष्ठ लैटिन अमेरिकी फ़िल्म का ऑस्कर पुरस्कार जीता। इस फिल्म को आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते.
क्राउचिंग टाइगर, हिडेन ड्रैगन
साल 2002 में आई फिल्म क्राउचिंग टाइगर, हिडन ड्रैगन मार्शल आर्ट्स अर डेंचर से भारी है. इस फिल्म का निर्देशन एंग ली ने किया था और इसमें कई जापानी कलाकार शामिल थे. इस फिल्म में एक अद्भुत प्रेम कहानी दिखाई गई है.इसे सबसे अच्छी फिल्म का ऑस्कर भी मिल चुका है। इस फिल्म को आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
डिपार्चर्स
2008 में जापानी फिल्म डिपार्चर्स एक म्यूजिकल-कॉमेडी फिल्म है। इसमें असफल करियर से परेशान एक शख्स की कहानी दिखाई गई है. इसने वर्ष की सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म का ऑस्कर जीता. आप इस फिल्म को Plex पर देख सकते हैं
लाइफ इज ब्यूटीफुल
साल 1997 में आई फिल्म लाइफ इज ब्यूटीफुल कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म की कहानी आपके दिल को छू जाएगी. इसने सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का ऑस्कर पुरस्कार जीता. इस फिल्म को आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.