Anil Kapoor Bday: स्पॉट बॉय से लेकर मिस्टर इंडिया तक, झक्कास अंदाज में बॉलीवुड पर किया राज

Anil Kapoor birthday: आज बॉलीवुड कलाकार अनिल कपूर अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने स्पॉटबॉय के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. उनके जीवन काफी संघर्ष भरा रहा, ऐसे में आइए जानते हैं अनिल कपूर के जीवन के कुछ रोचक किस्सों के बारे में.

calender

Anil Kapoor birthday: बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में अपने दम पर पहचान बनाई है. इन्हीं में से एक हैं अनिल कपूर, जिन्होंने स्टार बनने के लिए जबरदस्त संघर्ष किया. स्पॉटबॉय के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले अनिल कपूर आज 24 दिसंबर को अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. आइए इस खास मौके पर उनके जीवन के कुछ दिलचस्प पहलुओं पर नज़र डालते हैं. 

‘मिस्टर इंडिया’ बन जीता दिल

अनिल कपूर ने अपने करियर में हर किरदार को इतनी शिद्दत से निभाया कि वह दर्शकों के दिल में बस गए. उनकी परफॉर्मेंस हर बार अलग और शानदार होती है. पिछले साल आई फिल्म ‘एनिमल’ में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया. वहीं, 90 के दशक में आई ‘मिस्टर इंडिया’ ने उन्हें स्टारडम की ऊंचाई पर पहुंचा दिया. इस फिल्म के बाद बच्चे-बच्चे की जुबान पर उनका नाम था. 

स्टार किड होने के बावजूद किया संघर्ष

अनिल कपूर का जन्म 24 दिसंबर 1956 को मुंबई के चेंबूर इलाके में हुआ था. उनके पिता सुरिंदर कपूर एक मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर थे. बावजूद इसके, अनिल ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि शुरुआती दिनों में वह सेट पर स्पॉटबॉय का काम करते थे. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की बारीकियां सीखकर इंडस्ट्री में कदम रखा.

छोटे रोल से शुरू हुआ फिल्मी सफर

अनिल कपूर ने 1979 में फिल्म ‘हमारे तुम्हारे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया.  इस फिल्म में उनका रोल छोटा था, लेकिन उनके अभिनय ने ध्यान खींचा. इसके बाद उन्होंने ‘वो सात दिन’ में लीड रोल निभाया, जिसने उनके करियर को एक नई दिशा दी. वहीं, ‘मिस्टर इंडिया’ ने उन्हें बॉलीवुड के टॉप स्टार्स की लिस्ट में शामिल कर दिया. 

एक सीन, 17 रिटेक

अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की जोड़ी को दर्शकों ने हमेशा पसंद किया. उनकी फिल्म ‘राम-लखन’ आज भी लोगों की फेवरेट है. दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें ‘परिंदा’ भी शामिल है. यह फिल्म न सिर्फ सुपरहिट रही, बल्कि इसे 2 नेशनल अवॉर्ड्स और 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी मिले.

टीवी शो ‘यादों की बारात’ में जैकी श्रॉफ ने बताया था कि इस फिल्म के एक सीन में उन्हें अनिल को थप्पड़ मारना था. पहले टेक के बाद अनिल ने खुद रिटेक करने को कहा. इसके बाद निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने भी कई रिटेक करवाए. इस तरह इस सीन को 17 बार फिल्माया गया, और जैकी को अनिल को 17 थप्पड़ मारने पड़े. 

युवाओं के बीच आज भी पॉपुलर

अनिल कपूर ना केवल अपनी फिल्मों के लिए बल्कि अपनी फिटनेस और एनर्जी के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 होस्ट कर युवाओं के बीच भी काफी लोकप्रियता हासिल की. उनके हर किरदार और हर प्रोजेक्ट में वही जुनून और मेहनत दिखाई देती है, जिसने उन्हें आज इस मुकाम तक पहुंचा दिया.
  First Updated : Tuesday, 24 December 2024