Fukrey 3 Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर छाई 'फुकरे 3', ओपनिंग डे पर ही की इतनी कमाई!

Fukrey 3 Box Office Collection Day 1: 28 सितंबर को रिलीज़ हुई फिल्म फुकरे 3 का पहले दिन का कलेक्शन काफी अच्छा रहा. इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई अच्छी होने वाली है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Fukrey 3 Box Office Collection Day 1: फुकरे 3 का संबे समय से सभी को इंतज़ार था. फाइनली ये बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो गई है. फिल्म के पहले दिन की कमाई भी अच्छी हुई है. इससे पता चलता है कि लोगों को ये फिल्म पसंद आ रही है. फुकरे 3 में पुलकित सम्राट, पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा और वरुण शर्मा एक साथ नज़र आए हैं. 

'फुकरे' और 'फुकरे 2' के 6 साल बाद वापसी

'फुकरे' और 'फुकरे 2' की सफलता के बाद फिल्म डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा को 'फुकरे 3' को लाने में 6 साल का समय लग गया. पहली फुकरे को लोगों ने बहुत पसंद किया था. इसी लिए कॉमेडी से भरपूर 'फुकरे' 3 को देखने के लिए फैंस बेकरार थे. 28 सितंबर 2023 को फिल्म रिलीज होते ही छा गई है. 

फुकरे 3 ने पहले दिन की इतनी कमाई

पुलकित, पंकज, वरुण और ऋचा अभिनीत फिल्म 'फुकरे' 3 ने अच्छी ओपनिंग मिली.  फुकरे की सीधी टक्कर विवेक अग्निहोत्री निर्देशित मूवी 'द वैक्सीन वॉर' के साथ थी, लेकिन इसमें फिर भी 'फुकरे 3' ने बाजी मार ले गई. 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'फुकरे 3' का पहले दिन 8.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन रहा. फिल्म ने शानदार ओपनिंग से ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दर्शकों के बीच अभी भी इस फ्रेंचाइजी को लेकर क्रेज बरकरार है. अब देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर आगे 'फुकरे 3' का क्या हाल होगा.

फुकरे और फुकरे 2 से आगे निकली फुकरे 3!

'फुकरे 3' ने 'फुकरे' और 'फुकरे 2' से अच्छी कमाई की है. साल 2013 में रिलीज हुई 'फुकरे' ने पहले दिन 2.62 करोड़ की कमाई की थी. जबकि 'फुकरे 2' ने 8.10 करोड़ का कलेक्शन किया था.  इसके साथ ही अब फुकरे 3 ने 8.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके दोनों फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

calender
29 September 2023, 09:22 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो