Gadar 2 Box Office Collection: खत्म हुआ ‘गदर 2’ का क्रेज, थम गई फिल्म की कमाई, जानें 36वें दिन का कलेक्शन

Gadar 2 Box Office Collection Day 36 : सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने 35 दिन बिता लिए हैं और आज इस फिल्म का 36वां दिन है. जवान फिल्म के बाद अब ‘गदर 2’ की कमाई रुक गई है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • सनी देओल के फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों मे रिलीज हुए पांच हफ्ते पूरे हो चुके हैं.

Gadar 2 Box Office Collection Day 36 : सनी देओल की बॉलीवुड में छाने वाली फिल्म ‘गदर 2’ अब बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर पा रही है. आज ‘गदर 2’ फिल्म का 36वां दिन है. ऐसे में फिल्म में हर दिन  गिरावट आ रही है. यहां तक कि टिकट की कीमत कम करने के बावजूद इसके कलेक्शन में कोई इजाफा नहीं हुआ है. ‘गदर 2’ साल  की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी 11 अगस्त को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने एक महीने तक बॉक्स ऑफिस पर जमकर राज किया और बंपर कमाई कर इतिहास रच दिया. 

शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर को सभी सिनेमाघरों में आ चुकी थी. यह फिल्म रिलीज होते ही फिल्म ‘गदर 2’ के पांव बॉक्स ऑफिस से उखड़ने लगे. दरअसल शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉलीवुड में काफी छा रही है ऐसे में ड्रीम गर्ल2 भी इसके सामने कुछ नहीं है. सनी देओल की फिल्म अब  लाखों करोड़ो की कमाई के बाद गिर चुकी है. ऐसे में जवान काफी छा रही है.जबकि गदर 2 में गिरावट आ रही है. इसके कलेक्शन में हर दिन गिरावट आई.

35वें दिन का कलेक्शन

35वें दिन सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 0.50 करोड़ की कमाई कर ली है. जिसके बाद इसका कलेक्शन 517.08 करोड़ हो गया है.

36वें दिन का कलेक्शन

सनी देओल के फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों मे रिलीज हुए पांच हफ्ते पूरे हो चुके हैं. ये फिल्म साल की दूसरी 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन गई है. हालांकि अब ‘गदर 2’ टिकट खिड़की पर खेल खत्म सा होता नजर आ रहा है. फिल्म की कमाई हर दिन घट रही है और ऐसे में 36वें दिन कुल कलेक्शन 517.63 करोड़ रुपये का हुआ है.

calender
16 September 2023, 08:15 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो