दूसरी बार मां बनने जा रही हैं गौहर खान, पति जैद दरबार के साथ डांस पर फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
Gauahar Khan second pregnancy: एक्ट्रेस गौहर खान एक बार फिर मां बनने वाली हैं. उन्होंने अपने पति जैद दरबार के साथ एक खूबसूरत वीडियो शेयर कर दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी है, जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.

Gauahar Khan second pregnancy: मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान एक बार फिर से मां बनने जा रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी है. गौहर ने अपने पति जैद दरबार के साथ एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह डांस करते हुए अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं.
गौहर और जैद का यह प्यारा सा वीडियो न केवल लोगों का दिल जीत रहा है, बल्कि इंटरनेट पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है. फैंस इस खुशखबरी को जानकर काफी उत्साहित हैं और कपल को ढेर सारा प्यार और दुआएं भेज रहे हैं. इस वीडियो के जरिए गौहर ने अपने चाहने वालों से दुआओं और समर्थन की अपील भी की है.
इंस्टाग्राम पर किया दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान
गौहर खान और जैद दरबार ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी दूसरी संतान के आने की खुशी को साझा किया है. वीडियो के कैप्शन में गौहर ने लिखा, "आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत है." इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग #GazaBaby2 का इस्तेमाल किया है. वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई.
सेलेब्स ने दी शुभकामनाएं
गौहर-जैद की इस अनाउंसमेंट पर फिल्म और टीवी जगत की कई हस्तियों ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी है. विशाल ददलानी, माही विज, गौतम रोड़े, भारती सिंह और अनीता हसनंदानी जैसे सितारों ने कपल को ढेरों शुभकामनाएं दी हैं और उनके लिए प्यार भरे संदेश साझा किए हैं.
पहली बार 2023 में बने थे माता-पिता
गौहर खान और जैद दरबार 10 मई 2023 को अपने पहले बच्चे के माता-पिता बने।. अपनी पहली प्रेग्नेंसी को भी गौहर ने काफी यूनिक अंदाज में अनाउंस किया था. उन्होंने उस दौरान कई मजेदार और इमोशनल वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए थे, जो खूब वायरल हुए थे. फैंस ने उनकी पेरेंटहुड जर्नी को भी काफी पसंद किया था.
सोशल मीडिया पर हैं काफी एक्टिव
गौहर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी जिंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट अपने फॉलोअर्स के साथ साझा करती हैं. फिर चाहे वह फैमिली मोमेंट्स हों, शूटिंग अपडेट्स या फिर फैशन लुक्स, गौहर का हर पोस्ट लोगों का ध्यान खींचता है.
शादी और पर्सनल लाइफ
ज़ैद दरबार और गौहर खान ने 25 दिसंबर 2020 को शादी की. उनकी शादी उस वक्त चर्चा में रही थी क्योंकि दोनों के बीच 12 साल का एज गैप है. हालांकि, दोनों ने समाज की परवाह किए बिना अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया और अब दोनों एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं.


