गौरी खान ने मक्का में अपनाया इस्लाम? वायरल फोटो ने मचाया बवाल, जानिए क्या है सच्चाई

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ मक्का में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि गौरी खान ने मक्का में धर्म परिवर्तन कर लिया है और इस्लाम धर्म को अपनाया है. तो चलिए इसे दावे की पूरी सच्चाई जानते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख और उनकी वाइफ गौरी खान अक्सर अपने काम को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. उनकी जोड़ी बॉलीवुड की सबसे बेस्ट जोड़ी में से एक मानी जाती है. दोनों ने अलग-अलग धर्म के होने के बावजूद शादी की और 33 साल से साथ हैं. इस बीच उनका एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है. इस वायरल फोटो को लेकर लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या मक्का में गौरी ने इस्लाम धर्म को अपना लिया?

दरअसल,  इस तस्वीर ने लोगों को दो हिस्सों में बांट दिया है, जहां कुछ लोग इसे सच मान रहे हैं, तो वहीं कुछ इसे एक अफवाह मान रहे हैं. इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बहस हो रही है क्योंकि, शाहरुख और गौरी खान की शादी हिंदू-मुस्लिम लव स्टोरी है.

वायरल तस्वीर की असलियत

हालांकि, शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की यह तस्वीर फर्जी है. जब इस तस्वीर का फैक्ट चेक किया गया, तो सामने आया कि यह असली नहीं है. दरअसल, यह तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से बनाई गई एक फेक फोटो है. सोशल मीडिया पर जब से यह तस्वीर वायरल हुई, तब से लोग इसे लेकर चर्चा कर रहे थे, लेकिन असलियत यह है कि इस फोटो में दिखाई जा रही सूरत पूरी तरह से AI से बनाई गई है.

कौन सा धर्म मानती हैं गौरी खान

गौरी खान ने 2005 में करण जौहर के मशहूर शो कॉफी विद करण में अपने धर्म और शाहरुख खान के साथ अपनी सोच को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था,  "मैं शाहरुख के धर्म का सम्मान करती हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं धर्म परिवर्तन कर लूं. मैं इसमें विश्वास नहीं करती. हर किसी को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है. शाहरुख मेरे धर्म का सम्मान करते हैं, और मैं उनके धर्म का."  

उन्होंने अपने बच्चों की सोच का जिक्र करते हुए कहा था कि उनका बेटा आर्यन खुद को मुसलमान मानता है. गौरी ने इसे स्वीकार करते हुए कहा,  
"आर्यन हमेशा कहते हैं, 'मैं मुसलमान हूं.' जब वह यह बात मेरी मां को बताते हैं, तो वह हैरान हो जाती हैं. लेकिन यह हमारी ज़िंदगी का सच है, और हम इसे सम्मान के साथ अपनाते हैं."

शाहरुख और गौरी

गौरी और शाहरुख खान की शादी 1991 में हुई थी. यह जोड़ी अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में प्यार और धार्मिक संतुलन का बेहतरीन उदाहरण है. दोनों अपने-अपने धर्मों का पालन करते हैं, लेकिन एक-दूसरे के विश्वासों का भी पूरा सम्मान करते हैं.

सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों से बचें

बता दें कि शाहरुख खान और गौरी खान जैसे सेलेब्रिटी अक्सर सोशल मीडिया पर अफवाहों का शिकार होते हैं. ऐसे में इन बातों पर विश्वास करने से पहले यह जरूरी है कि किसी भी वायरल खबर पर यकीन करने से पहले उसकी सच्चाई की जांच की जाए. गौरी खान ने इस्लाम धर्म अपनाने की कोई घोषणा नहीं की है और वायरल तस्वीरें पूरी तरह फर्जी हैं. 

calender
06 January 2025, 11:12 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो