Gautam Rode: जुड़वा बच्चों के पिता बने गौतम रोडे, अस्पताल से शेयर की बच्चों की तस्वीर

Gautam Rode Twins Kids: कुछ दिन पहले ही गौतम रोडे पिता बने हैं. गौतम ने अपने जुड़वा बच्चों के साथ तस्वीर शेयर की है. जिसपर उनके फैन्स खूब बधाईयां दे रहे हैं.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • 25 जुलाई को पंखुड़ी ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म

Gautam Rode Twins Kids Pic: 25 जुलाई को गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने हैं. 30 जुलाई को पंखुड़ी और बच्चों के साथ गौतम घर वापस आ गए थे. जिसके बाद अब गौतम ने अपने दोनों बच्चों संग एक फोटो शेयर की है जिसमें वो नर्सिंग वार्ड में अपने बच्चों के साथ नज़र आ रहे हैं. इसके बाद एक फिर से फैन्स का बधाई देने का सिलसिला शुरु हो गया है. 

नर्सिंग वार्ड की है तस्वीर

पंखुड़ी अवस्थी ने कुछ दिन पहले ही अपने बच्चों की तस्वीर शेयर की थी. लेकिन गौतम रोडे ने बच्चों की पैदाईश के लगभग एक हफ्ते बाद तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि 'एक डैड का जन्म हुआ...मेरे दो अनमोल दिल, प्राउड डैडी, डैडी लव, माई बेबीज़.'

सेलेब्स भी कर रहे कमेंट

गौतम रोडे के तस्वीर शेयर करने के बाद से ही उनके फैन्स के कमेंट आने शुरु हो गए थे. इसके साथ ही कई सेलेब्स भी उनको कमेंट करके बधाईयां भेज रहे हैं. एक्टर विकास मानकतला ने लिखते हैं कि 'आप दोनों को बधाई हो भाई.' इसके साथ ही गौतम के दोस्त रूप दुर्गापाल ने भी मज़ाक करते हुए लिखा कि 'वैसे पापा यहां एक डॉक्टर की तरह लग रहे हैं.' बहुत से फैन्स गौतम को लगातार बधाई दे रहे हैं. 

जानकारी के लिए बता दें कि गौतम और पंखुड़ी 30 जुलाई को अस्पताल से घर लौटे हैं. पंखुड़ी की सी-सेक्शन डिलीवरी हुई है. अपने बच्चों के जन्म पर गौतम ने अपनी खुशी का इज़हार करते हुए लिखा था कि 'हम ब्लेस हैं, मेरे पास अपनी खुशी जाहिर करने के लिए अल्फाज़ नहीं हैं. डिलीवरी सी-सेक्शन से हुई थी, लेकिन सब कुछ अच्छा रहा. हमारा परिवार अब पूरा हुआ, हमारा एक लड़का और लड़की है. इसके साथ ही 'वहीं पंखुड़ी ने भी अपनी खुशी का इज़हार किया जिसमें उन्होने लिखा कि 'हम पेरेंट्स बेहद खुश हैं. गौतम और मैं इस लाइफ के इस नए फेज़ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. मैं हमेशा से जुड़वां बच्चे चाहती थी और अब हमारा परिवार पूरा हुआ.'

calender
02 August 2023, 08:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो