साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जेमिनी गणेशन का आज जन्मदिन है. वह अपने दौर के सबसे बड़े रोमांटिक हीरो माने जाते थे और उन्हें 'काधल मन्नान' यानी 'किंग ऑफ रोमांस' भी कहा जाता था. जेमिनी ने अपनी शानदार एक्टिंग के साथ तमिल सिनेमा में लंबा समय बिताया और 200 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया. हालांकि, उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही, जिसमें उनका रेखा के साथ संबंध, उनकी चार शादियां और आठ बच्चों का होना शामिल था.
जेमिनी गणेशन की पर्सनल लाइफ भी उतनी ही दिलचस्प थी जितनी उनकी फिल्मों की कहानी होती थी. उनकी पहली पत्नी से लेकर साउथ की मशहूर अभिनेत्री सावित्री तक कई महिलाओं के साथ उनका नाम जुड़ा. सबसे खास बात यह है कि जेमिनी गणेशन रेखा के पिता थे, लेकिन उन्होंने कभी रेखा की मां पुष्पावली को अपनी पत्नी का दर्जा नहीं दिया. इसके कारण रेखा ने उन्हें कभी पिता के रूप में स्वीकार नहीं किया. रेखा का मानना था कि उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को सम्मान नहीं दिया.
जेमिनी गणेशन को 1971 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. वह साउथ इंडस्ट्री के सबसे पढ़े-लिखे एक्टर्स में से एक थे. फिल्मों में आने से पहले वह मद्रास के क्रिश्चियन कॉलेज में केमिस्ट्री के लेक्चरर थे. अपने करियर की शुरुआत उन्होंने फिल्म 'मिस मालिनी' से की थी. इसके बाद उन्होंने लगातार सफल फिल्मों की झड़ी लगाई और अपनी रोमांटिक छवि से लाखों दिलों में जगह बनाई.
रेखा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी और विभिन्न हीरों के साथ कई सफल फिल्में की. लेकिन जितेंद्र के साथ उनकी जोड़ी खासतौर पर हिट रही. दोनों की फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीता और वे पर्दे पर एक आइकॉनिक जोड़ी बन गए. 'जुदाई', 'एक ही भूल' और 'मांग भरो सजना' जैसी फिल्मों में उनकी जोड़ी को बेहद सराहा गया. First Updated : Sunday, 17 November 2024