Ghanashyam Nayak: तारक मेहता के सेट पर अंतिम सांस लेना चाहते थे नट्टू काका, ऐसे हुई आखिरी इच्छा पूरी
Ghanashyam Nayak Birth Anniversary: टीवी जगत के सबसे पॉपुलर कॉमेड़ी शो’ तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ कई सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। यह सीरियल 14 वर्षों से लोगों के चहरे पर मुस्कुराहट ला रहा है।इसके साथ ही घनश्याम नायक अपने 57 साल के करियर में 350 से अधिक हिंदी और गुजराती फिल्मों में काम कर चुके हैं।
घनश्याम नायक का जन्म
घनश्याम नायक का जन्म 12 मई 1944 में गुजरात के परिवार में हुआ था। गुजराती म्यूजिक निर्देशक रंगलाल नाटक के बेटे घनश्याम ने महज सात साल की उम्र में बॉलीबुड में कदम रखकर उनका मान बढ़ाया था।
उस जमाने में घनश्याम नायक
उस जमाने में घनश्याम नायक को पूरे-पूरे दिन काम करने के बाद भी मेहनत अनुसार पैसे नहीं मिलते थे। साथ ही घनश्याम ने 24-24 घंटे मेहनत करने के बाद भी सिर्फ 3 रुपये कमाया करते थे।
आर्थिक तंगी
परिवार की आर्थिक तंगी के कारण घनश्याम को अपने दोस्तों के पास जाकर पैसों के लिए हाथ फैलाना पड़ता था।
नट्टू काका
आपको जानकार हैरानी होगी कि घनश्याम नायक नट्टू काका बनने से पहले कई कलाकरों के साथ काम कर चुके हैं।इसके साथ ही ‘हम दिल दे चुके सनम’ अपना किरदार निभाया है जो कि आज भी लोगों को काफी पसंद आता है।
नट्टू काका का निधन
शो से दूर जाने का कारण नट्टू काका की बीमारी थी। वह अपने आखिरी दिनों में कैंसर जैसी गंभीर समस्या से जूझ रहे थे।उन्होंने अपनी अंतिम सांस ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शूटिंग करते हुए ली। 3 अक्टूबर 2021 में नट्टू काका का निधन हो गया।