Gitanjali Aiyar Death: मशहूर एंकर गीतांजलि अय्यर का निधन, शोक में डूबा देश

अपनी जिंदगी के 30 से ज्यादा साल दूरदर्शन को देने और चार बार पुरुस्कारों से सम्मानित जानी मानी एंकर गीतांजलि अय्यर ने 7 जून को ब्रेन हेमरेज के चलते इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

दूरदर्शन की पहली इंग्लिश एंकर और सर्वश्रेष्ठ एंकर का पुरस्कार से सम्मानित गीतांजलि जी का कररयर तो शानदार था। साथ ही लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी किसी ख़बरों से कम नहीं थी। आइये आज की वीडियो में जानते है गीतांजलि के पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से रिलेटेड अहम बातें। 

गीतांजलि अय्यर ने कोलकाता के लोरेटो कॉलेज से ग्रेजुएशन की थी। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से डिप्लोमा भी किया था। वह देश की पहली अंग्रेजी न्यूज एंकरों में से एक थीं। अय्यर 1971 में दूरदर्शन से जुड़ी थीं और चैनल के साथ करियर के दौरान उन्हें चार बार सर्वश्रेष्ठ एंकर का पुरस्कार मिला था। 1989 में उन्हें उत्कृष्ट महिलाओं के सम्मान में दिया जाने वाला इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी पुरस्कार भी मिला था। न्यूज इंडस्ट्री में लंबे करियर के बाद उन्होंने Corporate Communications, Government Relations and Marketing में कदम रखा था।

वह भारत में 'वर्ल्ड वाइड फंड' में प्रमुख दानदाताओं की प्रमुख थीं उन्होंने श्रीधर क्षीरसागर के टीवी सीरियल 'खानदान' में अभिनय भी किया था, लेकिन २ साल से बिमार चल रही एंकर गीतांजलि ने दुनिया को अलविदा कह दिया। जिसपर खेल मंत्री ने भी दुःख जताया , उन्होंने ट्वीट कर कहा - ''दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो पर सबसे पहली और बेहतरीन अंग्रेजी समाचार एंकरों में से एक गीतांजलि अय्यर के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। एक मार्गदर्शक और अग्रणी, उन्होंने पत्रकारिता और प्रसारण उद्योगों में एक अमित छाप छोड़ते हुए हर न्यूज रिपोर्ट में विश्वसनीयता, व्यावसायिकता और एक अलग आवाज लाईं। इस कठिन समय में मेरी हार्दिक संवेदनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं ओम शांति.''

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो