Good Bad Ugly Box Office Day 6: अजित कुमार की फिल्म को लगा झटका, कमाई में गिरावट और कानूनी पचड़ा!

Good Bad Ugly Box Office Day 6: 5 दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर छाने के बाद, फिल्म की कमाई में छठे दिन आई गिरावट. वजह बनी इलैयाराजा का लीगल नोटिस, गानों के चोरी होने का आरोप. क्या अब थमेगा फिल्म का तूफान या होगी वापसी? पूरी खबर में जानिए छठे दिन का कलेक्शन!

Aprajita
Edited By: Aprajita

South Cinema: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ ने रिलीज़ के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. एक्शन और कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म ने सिर्फ 5 दिनों में दुनियाभर में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली, जो किसी भी सुपरहिट फिल्म का बड़ा आंकड़ा होता है.

छठे दिन क्यों हिली फिल्म की पकड़?

जहां पहले पांच दिनों तक फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल था, वहीं छठे दिन यानी मंगलवार को फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी. खबरों के अनुसार, फिल्म ने अपने रिलीज़ के छठे दिन लगभग 6.50 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो पहले के मुकाबले काफी कम मानी जा रही है. इस गिरावट की एक वजह सामने आई है – कानूनी विवाद. फिल्म के मेकर्स पर गाने चुराने का आरोप लगा है, और यही विवाद फिल्म की कमाई पर असर डालता दिख रहा है.

इलैयाराजा का कानूनी नोटिस बना मुसीबत

मशहूर संगीतकार इलैयाराजा ने ‘गुड बैड अग्ली’ के मेकर्स को 5 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है. उनका आरोप है कि फिल्म में उनके पुराने सुपरहिट गाने बिना इजाजत के इस्तेमाल किए गए हैं.

इन गानों में – 'उथा रुबयुम थारेन' (नट्टुपुरा पट्टु),'इलामई इधो इधो' (शकलाका वलवन), 'मंजा कुरुवि' (विक्रम) शामिल हैं. इलैयाराजा ने इन गानों के अनाधिकृत इस्तेमाल पर मुआवज़ा मांगा है और ये मामला अब कानूनी मोड़ ले चुका है.

फिल्म की स्टारकास्ट और कहानी

‘गुड बैड अग्ली’ एक फुल एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसे डायरेक्ट किया है अधिक रविचंद्रन ने. फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर-डॉन के इर्द-गिर्द घूमती है.

इसमें लीड रोल में हैं – अजित कुमार, तृषा कृष्णन साथ ही, सुनील, अर्जुन दास, प्रिया प्रकाश वारियर, और प्रसन्ना भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. फिल्म का म्यूजिक दिया है जीवी प्रकाश कुमार ने और इसे नवीन यरनेनी और वाई. रविशंकर ने माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. फिल्म का कुल बजट करीब 270-300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

अब आगे क्या?

फिल्म का कानूनी विवाद क्या असर डालेगा, ये आने वाले कुछ दिनों में पता चलेगा. फिलहाल फिल्म को पब्लिक का प्यार तो मिल रहा है, लेकिन विवादों की वजह से इसका ग्राफ ऊपर-नीचे होता नजर आ रहा है. अगर मेकर्स जल्द ही मामला सुलझा लेते हैं, तो फिल्म की कमाई फिर से उड़ान भर सकती है.

अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी लेकिन अब फिल्म को कानूनी विवाद का सामना करना पड़ रहा है. छठे दिन की कमाई में आई गिरावट साफ दिखा रही है कि विवाद का असर पड़ रहा है. अब सबकी नजरें अगले कुछ दिनों के आंकड़ों पर टिकी होंगी कि क्या फिल्म दोबारा अपनी रफ्तार पकड़ पाती है या नहीं.

calender
16 April 2025, 08:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag