बड़े पर्दे पर गोविंदा का शानदार कमबैक! 'पार्टनर 2' में सलमान खान के साथ मचाएंगे धमाल
Govinda Comeback on the Screen: बॉलीवुड के मशहूर और पॉपुलर एक्टर गोंविदा 90 के दशक में खुब सुर्खियां बटोरे. हालांकि पिछले काफी सालों से वो फिल्मों से दूर हैं. इस बीच गोविंदा के फैंस के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है. हाल ही में एक्टर की पत्नी ने खुलासा किया है कि गोंविदा जल्द है फिल्मों में कमबैक कर सकते हैं.
Govinda Comeback on the Screen: हिंदी फिल्म जगत के जाने माने एक्टर गोविंदा की वापसी का हर कोई इंतजार कर रहा है, खासकर उनके फैन्स सालों से इंतजार कर रहे हैं. 90 के दशक में गोविंदा ने पर्दे पर अपनी धमाकेदार मौजूदगी से हर किसी का दिल जीता था. उनकी फिल्में आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई हैं.
साल 2007 में आई फिल्म 'पार्टनर' में गोविंदा और सलमान खान की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था. इस बीच अब चर्चा हो रही है कि दोनों की एक बार फिर 'पार्टनर 2' में फिर से पर्दे पर नजर आएगी. ये अटकलें एक्टर की वाइफ सुनीता के इंटरव्यू के बाद से शुरू हुई है.
'पार्टनर 2' में सलमान खान के साथ नजर आ सकते हैं गोंविदा
हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा विचार है क्योंकि दर्शकों को सलमान और गोविंदा की जोड़ी बहुत पसंद आई थी. सुनीता ने कहा, "पार्टनर 2 में दोनों का साथ काम करना अच्छा रहेगा, क्योंकि लोगों ने पहले भी उन्हें बहुत पसंद किया था."
वरुण से गोविंद की तुलना करने पर क्या बोली सुनीता
जब सुनीता से गोविंदा और वरुण धवन की तुलना पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "मुझे समझ नहीं आता कि क्यों लोग इन दोनों की तुलना करते हैं. वरुण धवन के पिताजी डेविड धवन ने गोविंदा के साथ कई फिल्में की हैं, इसलिए थोड़ी बहुत समानताएं तो दिखेंगी ही."
गोंविदा की फिल्मो में वापसी चाहता है परिवार
सुनीता और उनका पूरा परिवार चाहता है कि गोविंदा फिल्मों में वापसी करें. वे चाहते हैं कि गोविंदा एक बेहतरीन कहानी के साथ बड़े पर्दे पर लौटें. फैन्स भी उनके कमबैक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सुनीता का मानना है कि सलमान और गोविंदा की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर दर्शकों को एंटरटेन कर सकती है.