Gulshan Kumar Birth Anniversary: जानें 16 गोलियां मारकर क्यों किया था गुलशन कुमार का कत्ल?

Gulshan Kumar Birth Anniversary: जूस की दुकान से कैसेट किंग तक का सफर करने वाले गुलशन कुमार का कत्ल आखिर किस कारण हुआ था। आइए जानते है की एक्ट्रेस गुलशन कुमार ने क्यों झेली 16 गोलियां क्या थी वजह?

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • ऐक्ट्रस गुलशन कुमार को कौन नहीं जानता, इन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा तो पूरी इंडस्ट्री की सूरत की बादल दी।

Gulshan Kumar Birth Anniversary: ऐक्ट्रस गुलशन कुमार को कौन नहीं जानता, इन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा तो पूरी इंडस्ट्री की सूरत की बादल दी। बताया जाता है कि एक्ट्रेस दिल्ली के दरियागंज में कभी जूस की दुकान चलाते थे। अपनी पूरी मेहनत से गुलशन कुमार ने मार्केट पर कब्जा जमा लिया, लेकिन यही कामयाबी की सीढ़ी उस शख्स को ऐसे मोड़ पर ले गई जहां पर वह कभी लौट नही पाए।

दुश्मनों ने एक्ट्रेस पर 16 गोलियां दागीं और हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया।5 मई 1951 के दिन दिल्ली के मध्यमवर्गीय पंजाबी परिवार में जन्मे गुलशन कुमार के पिता चंद्रभान की दिल्ली के दरियागंज इलाके में जूस की दुकान थी। इस दुकान पर गुलशन भी काम किया करते थे।

पिता ने उनके लिए एक और दुकान खरीदी। जहां पर वह गाने रिकॉर्ड करने के बाद महज सात रुपये में कैसेट्स बेचा करते थे। इसके साथ ही गुलशन कुमार ने उसी दुकान से सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड की नींव रखी, जो कि देश की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी बन गई।इस तरह से गुलशन कुमार ने इंडस्ट्रीज में अपना नाम बनाया और मुंबई में शिफ्ट होने की फैसला किया। आज गुलशन कुमार की बर्थ एनिवर्सरी है। आज हम आपको बतायेंगे की एक्ट्रेस गुलशन कुमार को मौत कैसे हुई थी।

चलाई एक्ट्रेस पर 16 गोलियां

मुंबई पुलिस की जानकारी के मुताबिक जब गुलशन कुमार मंदिर से पूजा करके लौटे तो समय 10 बजकर 40 मिनट हो रहा था। उसी समय एक शख्स ने उनकी कनपटी पर रिवॉल्वर लगा दी। गुलशन कुमार ने उस शख्स से पूछा तो उस ने कहा, बहुत कर पूजा, अब ऊपर जाकर करना।

इसके साथ ही पहली गोली चली तो गुलशन कुमार के माथे को छूती हुई गुजर गई।उन्होंने मदद करने के लिए लोगों को पुकारा लेकिन वहां कोई नहीं आय़ा। एक्ट्रेस के ड्राइवर रूपलाल ने हमलावरों पर कलश फेंका तो दो गोलियां आरोपी ने ड्राइवर के पैरों पर चला दी।

की बचने की कोशिश

हमला होने के बाद एक्ट्रेस गुलशन कुमार हमलावरों से बचने की कोशिश करते हैं साथ ही लोगों से मदद के लिए गुहार लगा रहे थे, लेकिन दो हमलावरों की ताबतोड़ गोलियां उन्हें मौत के घाट उतार देती हैं। गुलशन कुमार के शरीर पर कुल 16 गोलियां लगी थी। लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

calender
05 May 2023, 12:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो