score Card

Guntur Kaaram: महेश बाबु की फिल्म गुंटूर कारम की प्रमोशन इवेंट में बवाल, दर्शकों पर हुआ लाठीचार्ज

Mahesh Babu Guntur Kaaram Event:साउथ एक्टर महेश बाबु की फिल्म  'गुंटूर कारम' बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस बीच हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के लिए एक इवेंट रखा गया था जिसमें दर्शकों की भीड़ के बीच अफरा तफरी मच गया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Mahesh Babu Guntur Kaaram Event: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुंटूर कारम' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जल्द ही ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं फिल्म को हीट बनाने के लिए मेकर्स और स्टारकास्ट जमकर फिल्म की प्रमोशन भी कर रहे हैं. अब हाल ही में 'गुंटूर कारम' फिल्म के एक प्रमोशन इवेंट रखा गया था जहां भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे जिसमें से भगदड़ मचने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि, इवेंट में भारी भरकम संख्या में लोग एक्टर को देखने पहुंचे थे जहां देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया और भगदड़ मच गई. इस हादसे से अंदाजा लगा सकते हैं कि, साउथ सिनेमा को लेकर भी दर्शकों के बीच कितना क्रेज है.

महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम' इवेंट में मची भगदड़-

दरअसल, महेश बाबू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म  'गुंटूर कारम' का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म के प्रमोशन के लिए आंध्र प्रदेश में एक इवेंट रखा गया था जहां फिल्म मेकर्स सहित सभी स्टार कास्ट मौजूद थे. हालांकि इस इवेंट से भगदड़ मचने की खबर सामने आई है. यह भगदड़ इतना बड़ा रूप ले लिया कि, भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस घटना के दौरान कई पुलिस कर्मी घायल भी हो गए है जिनकी पहचान पुराने गुंटूर पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर वेंकट राव के रूप में हुई है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो-

 'गुंटूर कारम' इवेंट में मची भगदड़ की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो को देखने के बाद सब कोई हैरान हो रहा है. वहीं इवेंट में मची भगदड़ को संभालने के लिए महेश बाबू और मेकर्स के साथ सहयोग करने के लिए शुक्रिया अदा किया है. आपको बता दें कि,  'गुंटूर कारम' फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में साउथ के हैंडसम स्टार के साथ श्रीलीला भी अहम किरदार में नजर आएंगी.

calender
10 January 2024, 07:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag