Guntur Kaaram Release: रिलीज होते ही फिल्म 'गुंटूर कारम' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, 2024 की सबसे बड़ी ओपनर बनी महेश बाबू की फिल्म

Guntur Kaaram Box Office Collection Day 1: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रिलीज होते ही फिल्म ने एक बड़ी रिकॉर्ड अपने नाम कर ली है.

Deeksha Parmar
Deeksha Parmar

Mahesh Babu's film Guntur Kaaram Box Office Collection : साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू इन दिनों अपनी स्टारर फिल्म 'गुंटूर कारम' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. आज यानी 13 जनवरी को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और रिलीज होते ही एक बड़ी रिकॉर्ड अपने नाम कर ली है.

दरअसल, महेश बाबू लंबे समय से पर्दे से दूर थे. आखिरी बार एक्टर साल 2022 में फिल्म 'सरकारु वारी पट्टा' में दिखाई दिए थे. ऐसे में उनके फैंस बेसब्री से उन्हें पर्दे पर देखने के लिए बेकरार थे. वहीं साल 2024 की शुरुआत में यानी आज महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम' सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है.

 रिलीज होते ही महेश बाबू की फिल्म ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड-  

महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम' आज सिनेमाघरों में रिलीज की गई है. रिलीज के साथ ही फिल्म ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक महेश बाबू की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 42 करोड़ की शानदार ओपनिंग की है. पहले दिन की कमाई के साथ फिल्म इस साल यानी 2024 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है.

'गुंटूर कारम' ने तोड़ा सनी देओल की फिल्म गदर 2 का रिकॉर्ड-

त्रिविक्रम श्रीनिवास के डायरेक्शन में बनी फिल्म फिल्म 'गुंटूर कारम' ने रिलीज के पहले दिन सनी देओल की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 42 करोड़ की कमाई की है. वहीं सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज के पहले दिन 'गदर 2' ने  40 करोड़ का कलेक्शन किया था. ऐसे में देखा जाए तो महेश बाबू की फिल्म ने सनी देओल की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

'गुंटूर कारम' स्टारकास्ट-

आपको बता दें कि, 'गुंटूर कारम' फिल्म को त्रिविक्रम श्रीनिवास ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में सुपरस्टार महेश बाबू अहम किरदार में है वहीं इनके साथ श्रीलीला और मीनाक्षी चौधरी भी अहम किरदार में हैं. इनके अलावा जगपति बाबू, राम्या कृष्णन और जयराम भी फिल्म में अहम किरदार निभाया है.

calender
13 January 2024, 04:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो