Katrina Kaif Birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना कैटरीना कैफ आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही है. कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 के दिन हांगकांग के तुरकोट्टे कुल में हुआ. हांगकांग में छोटी उम्र में ही कैटरीना ने काफी कम समय में फिल्म इंडस्ट्री के अंदर अपनी एक शानदार पहचान बना ली थी. कैटरीना कैफ ने काफी कम उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखा और शोहरत कमाई लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैटरीना ने मॉडलिंग करते-करते ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था इसके अलावा उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया था?
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ के बचपन के बारे में बात करें तो वो 14 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ हवाई में शिफ्ट हो गई थीं. इसके बाद वो लंदन चली गईं. उनके पिता के बारे में बताएं तो वो कश्मीरी मूल के एक बिजनेसमैन थे. उनकी मां सूजन टॉरकेटी ब्रिटिश मूल की ही रहने वाली थी. कैटरीना जब छोटी थी तब उनके मां- बाप ने तलाक ले लिया थ. उनको थोड़ी उम्र में ही जिम्मेदारी लेने का भोज उठाना पड़ा.
मॉडलिंग के बाद एक्टिंग में करियर
साल 2003 में कैटरीना ने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. वाई में ही अभिनेत्री ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीता था. इस प्रतियोगिता के बाद से उनको खूब लोकप्रियता मिली थी इसके बाद बॉलीवुड में अपना करियर 2003 में आई फिल्म बूम से की थी. जिसके अंदर उनके बोल्ड सीन काफी वायरल हुए थे. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के अंदर अमिताभ बच्चन जैसे बड़े अभिनेता भी शामिल थे. वहीं बता दें कि कैटरीना का फिल्मों में काम करना मॉडलिंग के साथ-साथ ही शुरू हुआ था.
साल 2003 में कैटरीना कैफ की पहली फिल्म 'बूम' आई थी. इस फिल्म से उन्होंने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में खूब बोल्ड सीन दिए थे, जिसकी वजह से वह खूब सुर्खियों में रहीं. इस फिल्म को जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ ने प्रोड्यूस किया था. कैटरीना को एक फैशन शो में देखने के बाद इस फिल्म में कास्ट किया गया था, लेकिन उन्हें सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' से शोहरत मिलनी शुरू हुई.
अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपनी पहली फिल्म 'बूम' में ही अपना नाम बदल लिया था. इस फिल्म की प्रोड्यूसर आयशा श्रॉफ ने कैटरीना टोरक्वे से बदलकर उनका नाम कैटरीना कैफ कर दिया. इसकी वजह थी कि ये नाम भारत में बोलने में आसान है. इसके बाद से कैटरीना को काफी शोहरत और नाम मिला. First Updated : Tuesday, 16 July 2024