ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार हनु मैन, जानें कब और किस प्लेटफॉर्म में देख सकेंगे फिल्म

सिनेमाघरों तेलुगु सुपर हीरो फिल्म हनु मैन को लोगों से काफी प्यार मिला है. जिन लोगों ने ये फिल्म अभी तक नहीं देखी है वो लोग इस प्लेटफार्म में देख सकेंगे.

Ayushi Chauhan
Edited By: Ayushi Chauhan

फिल्म हनु मैन ने सिनेमाघरों तेलुगु सुपर हीरो ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता है. इस फिल्म ने कमाई भी अच्छी खासी कर ली है. इस फिल्म की लोगों ने काफी तारीफ भी की है. वहीं ये फिल्म अब ओटीटी पर भी रिलीज होने को तैयार है. आईये आपको बताते हैं ये फिल्म कब और किस ओटीटी पर रिलीज होगी. 

फिल्म कब होगी रिलीज

12 जनवरी यानि की पिछले महीने मकर संक्रंति के अवसर पर फिल्म हनु मैन ने डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने ये फिल्म रिलीज की थी. जिसके बाद फिल्म लोगों को बेहद पसंद आई थी. फिल्म ने कमाई भी अच्छी कर ली है. लेकिन ये फिल्म जल्द ही  ओटीटी पर भी दस्तक देने वाली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जानकारी दी जा रही है कि फिल्म हनु मैन की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग अगले महीने की जा सकती है.  हनु मैन के मेकर्स ने फिल्म के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 को बेच दिए हैं, 2 मार्च को को फिल्म हनु मैन को ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है. लेकिन बता दें आपको  मेकर्स की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन जब से ये खबर लोगों कर पहुंची है तब से लोग काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं 

कितनी भाषा में रिलीज हुई फिल्म

फिल्म हनु 11 भाषाओं में रिलीज की गई है. इस फिल्म ने सिनेमाघरों में काफी अच्छी कमाई की है. भारत में इस फिल्म की कमाई की बात की जाए तो करीब 193 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 

calender
11 February 2024, 10:48 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो