Happy Birthday Gauri Khan: शाहरुख खान के नाम से गौरी खान को मिली अलग पहचान, जाने उनसे जुड़ा दिलचस्प किस्सा
Happy Birthday Gauri Khan: गौरी खान का नाम आज शाहरुख का हर फैन जानता है. वह किंग खान की पत्नी के तौर पर पूरी दुनिया में मशहूर हैं. लेकिन गौरी की पहचान यहीं तक सीमित नहीं है, वह एक बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर भी हैं. आज गौरी 53वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर हम जानेंगे उनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा.
Gauri Khan Birthday
आज शाहरुख के स्टारडम की चर्चा पूरी दुनिया में होती है. इतना ही नहीं उन्होंने एक रोमांटिक हीरो के रूप में भी अपनी अच्छी छवि बनाई है. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब गौरी शाहरुख की सफलता नहीं बल्कि असफलता चाहती थीं.
Gauri Khan Birthday
गौरी ने एक बार मशहूर फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के चैट शो 'द फर्स्ट लेडीज विद अबू संदीप' में बताया था कि 'शुरुआत में वह नहीं चाहती थीं कि शाहरुख की फिल्में चलें. इसका एकमात्र कारण यह था कि वह अपने घर दिल्ली वापस जाना चाहती थी.'
Gauri Khan Birthday
गौरी ने कहा, 'मैं शाहरुख के बॉम्बे आने से खुश नहीं थी. मेरे लिए यहां आना, फिल्में और सबकुछ बहुत आश्चर्यजनक था. यह बहुत, बहुत कठिन था. दरअसल मैं नहीं चाहती था कि उनकी फिल्में अच्छा प्रदर्शन करें, मैंने सोचा कि अगर उनकी फिल्में फ्लॉप हो गईं तो मैं दिल्ली जा सकूंगी.'
Gauri Khan Birthday
क्योंकि मेरी शादी 21 साल की उम्र में हो गई थी. फिल्में, कब और कैसे, ये सब कुछ मेरे लिए बहुत नया था. गौरी ने यह भी बताया कि शाहरुख हमेशा से एक महत्वाकांक्षी व्यक्तित्व रहे हैं.
Gauri Khan Birthday
गौरी बताती हैं कि 'शाहरुख स्कूल और कॉलेज में हमेशा टॉप पर रहते थे. फुटबॉल हो, हॉकी हो या फिर थिएटर, शाहरुख हर चीज में आगे रहते थे. गौरी कहती हैं कि 'शाहरुख़ जिसे भी छू दें वो सोना बन जाता है.'