'उसने मेरे ब्रेस्ट छुए...' आश्रम' फेम अदिति पोहनकर का बड़ा खुलासा, कहा- स्कूल टाइम में हुई थी छेड़छाड़
वेब सीरीज 'आश्रम' से पम्मी पहलवान के किरदार से मशहूर हुई अदिति पोहनकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में मुंबई लोकल ट्रेन में अपने साथ हुई छेड़छाड़ की चौंकाने वाली घटना साझा की है. उन्होंने बताया कि 11वीं कक्षा में एक स्कूली लड़के ने ट्रेन में उनके ब्रेस्ट छुए, और जब उन्होंने पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने गंभीरता से लेने के बजाय उनसे सबूत मांगे और सवाल किए.

बॉबी देओल की सुपरहिट वेब सीरीज 'आश्रम' में पम्मी पहलवान का दमदार किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुईं एक्ट्रेस अदिति पोहनकर ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कैसे स्कूल के दिनों में मुंबई लोकल ट्रेन में उनके साथ एक शर्मनाक छेड़छाड़ की घटना हुई थी, जिसे वह आज तक नहीं भूल पाई हैं.
हौटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में अदिति ने बताया कि जब वह 11वीं कक्षा में थीं, तब लोकल ट्रेन से सफर करते हुए एक स्कूली लड़के ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी. इस दर्दनाक अनुभव को याद करते हुए अदिति ने पूरी घटना विस्तार से साझा की, जिसमें पुलिस की बेरुखी भी उजागर हुई.
स्कूल ड्रेस में लड़के ने किया था बेशर्म हरकत
अदिति पोहनकर ने इंटरव्यू में बताया कि मैं मुंबई लोकल ट्रेन के फर्स्ट क्लास डिब्बे में थी, जहां स्कूल यूनिफॉर्म वाले लड़कों को एंट्री की इजाज़त होती है. एक लड़का आया और सीधे मेरे ब्रेस्ट पकड़ लिए. मैं 11वीं में थी और वह लम्हा मैं जिंदगी भर नहीं भूल सकती. उन्होंने कहा कि यह सब इतनी जल्दी हुआ कि वह कुछ समझ नहीं पाईं. हिम्मत करके उन्होंने अगले स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर पुलिस से शिकायत करने का फैसला किया.
पुलिस ने किया सवाल
जब अदिति ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, तो उन्होंने चौंकाने वाला रिएक्शन दिया. मैंने पुलिस को बताया कि मेरे साथ मेंटली टॉर्चर हुआ है, तो उन्होंने पूछा, ज्यादा क्या हुआ है?". अदिति ने बताया कि इसके बाद वह महिला कॉन्स्टेबल के साथ उस लड़के के पास गई, जो एक और महिला के पास खड़ा था और वैसी ही हरकत करने की फिराक में था. जब अदिति ने उसकी पहचान की, तो पुलिस ने उनसे सबूत मांगा. मैंने उसका कॉलर पकड़ लिया और कहा- और किसी के साथ करेगा?.
अदिति ने बताया कि जब पुलिस ने लड़के से पूछताछ की, तो वह साफ मुकर गया. मैंने कहा मैं क्यों झूठ बोलूंगी? मैंने उसका कॉलर पकड़ लिया और बोला- अब बोल, और किसी के साथ करेगा? तब जाकर उसने सब कबूल किया. इस घटना ने न सिर्फ अदिति को झकझोर दिया, बल्कि ये दिखाया कि हमारे सिस्टम में पीड़िता की बात पर यकीन करने से पहले सबूत मांगे जाते हैं, भले ही वह खुद घटना की गवाह हो.
आश्रम’ से मिली असली पहचान
अदिति ने साल 2010 में फिल्म Love Sex Aur Dhokha से बॉलीवुड में एंट्री ली थी और 2011 में मराठी फिल्म Kunasathi Kunitari से मराठी इंडस्ट्री में कदम रखा. लेकिन उन्हें असली पहचान मिली प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम से, जिसमें उन्होंने पम्मी पहलवान का किरदार निभाया. इस सीरीज में उनके किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया और अदिति एक चर्चित नाम बन गईं.
बोल्ड अवतार ने जीता दिल
‘आश्रम’ के हर सीजन में अदिति की परफॉर्मेंस चर्चा में रही. बॉबी देओल, चंदन रॉय सान्याल (भोपा स्वामी) और त्रिधा चौधरी (बबिता) जैसे कलाकारों के साथ उन्होंने अपनी एक्टिंग से खुद की एक खास जगह बनाई. खासकर सीजन 3 के इंटेंस सीन्स ने उन्हें दर्शकों के बीच और पॉपुलर बना दिया. अदिति पोहनकर की यह आपबीती हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि महिलाएं आज भी पब्लिक प्लेस पर कितनी असुरक्षित हैं और सिस्टम में कितनी कम सहानुभूति है. यह जरूरी है कि ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लिया जाए और दोषियों को सख्त सजा मिले.