हाईटेक सिक्योरिटी, बुलेटप्रूफ खिड़कियां, सीसीटीवी कैमरे...सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट को किया गया बुलेटप्रूफ
सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रेनोवेशन का काम चल रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सिकंदर एक्टर के घर की सुरक्षा को चाकचौबंद करते हुए उनकी बालकनी को बुलेट प्रूफ ग्लास से कवर किया गया है.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की जान के खतरे को देखते हुए उनके घर की सुरक्षा और सख्त कर दी गई है. पिछले साल सलमान के मुंबई में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों ने फायरिंग कर दी थी. जिसके बाद उनकी सुरक्षा को देखते हुए उनके घर के बाहर का सिक्योरिटी सिस्टम टाइट कर दिया गया है. इसके साथ ही रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है.
सलमान खान के घर की बालकनी हुई बुलेटप्रूफ
दरअसल सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रेनोवेशन का काम चल रहा है. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक सिकंदर एक्टर के घर की सुरक्षा को चाकचौबंद करते हुए उनकी बालकनी को बुलेट प्रूफ ग्लास से कवर किया गया है. घर के बाहर और आसपास हाईटेक सिक्योरिटी सिस्टम लगाया गया है. साथ ही हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. कुछ कारीगर सलमान के अपार्टमेंट की बालकनी को ब्लू शीट से कवर करते हुए नजर आए. कहा जा है कि ये ब्लू शीट बुलेटप्रूफ है.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | Bulletproof glass installed in the balcony of actor Salman Khan's residence - Galaxy Apartment pic.twitter.com/x6BAvPOGyW
— ANI (@ANI) January 7, 2025
अप्रैल 2024 में सलमान खान के घर के बाहर हुई थी फायरिंग
बता दे कि अप्रैल 2024 में, मुंबई के बांद्रा इलाके में खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलियां चलाई गईं. बाद में, यह बताया गया कि हमले के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ है. दरअसल गैंगस्टर के भाई अनमोल बिश्नोई ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिये गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी ली थी.
बाद में, मुंबई ट्रैफिक पुलिस को भी गिरोह से एक मैसेज मिला था जिसमें सलमान की "माफी" के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. मैसेज में धमकी दी गई थी कि अगर मांग पूरी नहीं की गई, तो उन्हें "बाबा सिद्दीकी से भी बदतर" अंजाम भुगतना होगा. बता दें कि सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
सलमान खान ने बुलेटप्रूफ गाड़ी भी खरीदी थी
लगातार मिल रही धमकियों के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई. अक्टूबर 2024 में, अभिनेता ने लगभग 2 करोड़ रुपये की बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी भी खरीदी थी जो सीधे दुबई से मुंबई एक्सपोर्ट की गई थी. कथित तौर पर, खान की सुरक्षा टीम को एडिशनल आठ से दस आर्म्ड ऑफिसर के साथ मजबूत किया गया था, और मुंबई पुलिस द्वारा उनके घर पर भी एक स्पेशल कमांड सेंटर सेट किया गया था.
सलमान खान वर्क फ्रंट
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल सुपरस्टार साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित अपनी अगली रिलीज सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में भाईजान के बर्थडे पर इस अपकमिंग फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया था. बता दें कि सिकंदर 2025 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी और काजल अग्रवाल सहित कई शानदार कलाकार हैं.
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में चार्जशीट दायर
बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा कल मकोका कोर्ट में चार्जशीट दायर की गई है. इस चार्जशीट में खुलासा किया गया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या 3 मुख्य कारणों की वजह से की गई थी. जिसमें सलमान खान का करीबी होने की एक वजह थी. वही बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए 17 लाख की सुपारी दी गई थी उसका भी चार्जशीट में जिक्र किया गया है.