HouseFull 5: एंटरटेनमेंट और फुल कॉमेडी का डोज लेकर लौटेंगे अक्षय कुमार, जानें किस दिन होगी 'हाउसफुल 5' रिलीज

HouseFull 5: हिंदी सिनेमा के जाने माने दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की सुपरहिट फ्रेंचाइजी फिल्म 'हाउसफुल' की पांचवी सीरीज का आगाज हो गया है. अक्षय कुमार ने फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है. ये फिल्म अगले साल यानी 2024 तक सिनेमाघर पहुंचेगी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Akshay Kumar-Ritesh Deshmukh's Housefull 5 Announcement: अक्षय कुमार की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हाउसफुल' की 5वीं सीरीज का ऐलान फिल्म मेकर ने धमाकेदार अंदाज में किया है. इस फिल्म एक बार फिर अक्षय कुमार, एक्टर रितेश देशमुख के साथ दर्शकों को लोटपोट कर देंगे. इस फिल्म के सभी पार्ट को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है जिस वजह से फिल्म के मेकर्स ने इसके 5वां सीरीज बनाने का ऐलान किया है. इस फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद से ही दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं है. अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की फ्रेंचाइजी फिल्म साजिद नाडियावाला के बैनर ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तले किया जाएगा.

दिवाली 2024 में रिलीज होगी हाउसफुल 4-

आपको बता दें कि हाउसफुल मेकर्स ने सीरीज 5 का धमाकेदार ऐलान के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी जानकारी बताई है. ये फिल्म अगले साल यानी की 2024 में दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हालांकि फिल्म के प्रति दर्शकों का क्रेज अभी से ही देखने को मिल रही है.

इन फिल्मों में व्यस्त है अक्षय कुमार-

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बैंकेबल स्टार अक्षय कुमार के हाथ में कई बेहतरीन प्रोजेक्टस हैं. वो हाउसफुल 5 के अलावा, बड़े मियां छोटे मियां, कैप्सूल गिल, गोरखा और और सोरारई पट्टी रीमेक जैसी फिल्मों में फिलहाल व्यस्त हैं.

calender
01 July 2023, 09:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो