पाइपलाइन से एंट्री, मेड से बहस... हो गया खुलासा, सैफ अली खान पर ऐसे हुआ था अटैक

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार रात उनके घर में एक अनजान शख्स ने चाकू से हमला किया. सैफ को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के अनुसार, यह हमला चोरी की कोशिश के दौरान हुआ. मामले की जांच जारी है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Saif Ali Khan Attack: पटौदी खानदान के नवाब और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान के साथ हाल ही में एक बेहद चौंकाने वाली घटना घटी. बीती रात उनके घर में एक अनजान शख्स ने घुसपैठ की और सैफ पर चाकू से हमला कर दिया. घटना के समय सैफ अपने परिवार के साथ घर पर थे. इस हादसे में सैफ को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मुंबई पुलिस के अनुसार, बीती रात एक अज्ञात शख्स सैफ अली खान के घर में दाखिल हुआ. सबसे पहले उसने घर में मौजूद नौकरानी के साथ बहस शुरू की. जब सैफ ने बहस शांत कराने की कोशिश की, तो हमलावर ने गुस्से में आकर सैफ पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान सैफ और हमलावर के बीच हाथापाई भी हुई.

अस्पताल में चल रहा सैफ का इलाज

सैफ अली खान को इस हमले में 6 जगहों पर गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें से एक उनकी गर्दन और दूसरी रीढ़ के पास है. यह चोटें गहरी बताई जा रही हैं. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, जहां प्लास्टिक सर्जन और न्यूरो सर्जन उनका ऑपरेशन कर रहे हैं.

सुरक्षित है परिवार 

सैफ की पत्नी करीना कपूर की टीम ने बयान जारी कर बताया कि यह घटना चोरी की कोशिश के दौरान हुई. सैफ को चोटें आई हैं, लेकिन परिवार के बाकी सदस्य सुरक्षित हैं. घटना के वक्त करीना और उनके दोनों बच्चे घर पर मौजूद थे.

पाइपलाइन से हुई घुसपैठ?

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि सैफ के घर में एक पाइपलाइन है, जो उनके बेडरूम तक जाती है. हो सकता है हमलावर ने इसी पाइपलाइन के जरिए घर में घुसपैठ की. चौकीदार ने किसी को घर में घुसते हुए नहीं देखा था, जिससे यह शक गहराता है कि हमलावर पहले से ही बिल्डिंग परिसर में काम करता था.

परिवार को बचाने के लिए किया सीधा सामना

इस हादसे के दौरान सैफ ने अपने परिवार को बचाने के लिए हमलावर का सीधा सामना किया. सूत्रों के मुताबिक, हमलावर ने बच्चों के रूम में घुसकर हमला किया, लेकिन सैफ ने बहादुरी से उसे रोकने की कोशिश की. नौकरानी और नैनी की सतर्कता ने भी परिवार को बड़े खतरे से बचाया.

calender
16 January 2025, 11:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो