Panchayat Sachiv: कैसे बन सकते हैं पंचायत सचिव, क्या होनी चाहिए योग्यता, जानें कितनी मिलती है सैलरी
लोगों के मन में पंचायत सचिव पद को लेकर जिज्ञासा बढ़ गई है. सब ये जनना चाहते है कि पंचायत सचिव कौन होते है और इनकी भर्ती कैसे होती हैं.

Panchayat Sachiv: पंचायत वेब सीरीज का तीसरा सीजन रिलीज हो गया है. पहले दो सीजन में इस सीरीज ने अपना जलवा बिखेरा है. इस सीरीज में सबसे शानदार कैरेक्टर पंचायत सचिव जीतू भईया का है. इनके कैरेकक्टर को देखने के बाद लोगों के मन में पंचायत सचिव पद को लेकर जिज्ञासा बढ़ गई है. सब ये जनना चाहते है कि पंचायत सचिव कौन होते है और इनकी भर्ती कैसे होती हैं. पंचायत सचिव या ग्राम पंचायत सचिव की भर्ती पंचायती राज विभाग के अंतर्गत होती है. अलग-अलग राज्यों में पंचायत सचिव की भर्ती प्रक्रिया और सैलरी में अंतर होता है. आइए जानते हैं यूपी, बिहार और राजस्थान में पंचायत सचिव में कितना अंतर होता है.
यूपी के पंचायत सचिव
यूपी में पंचायत सचिव की भर्ती त्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) करवाता है. इसके लिए आपकी योग्यता ग्रेजुएट होना चाहिए और उम्र उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इसमें आपकी सैलरी 19900-63200 रुपये है. यूपी में पंचायत सचिव पद पर भर्ती होने के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) पास करना होता है. इसके बाद पीईटी स्कोर के आधार पर मुख्य परीक्षा होती है.
बिहार पंचायत सचिव
बिहार में पंचायत सचिव की भर्ती बिहार कर्मचारी चयन आयोग करवाता है. इसके लिए आपकी योग्यता 12 वीं पास होना चाहिए. इसमें उम्र सीमा 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. बिहार में पंचायत सचिव की सैलरी 21,700 – 69,100/- रुपये मिलती है.
राजस्थान पंचायत सचिव
राजस्थान में पंचायत सचिव की भर्ती राजस्थान कर्मचारी बोर्ड (RSMSSB) के माध्यम से होती है. यहां ग्राम पंचायत सचिव की सैलरी प्रति माह करीब 62 हजार रुपये दी जाती है.


