जूनियर एनटीआर के नाम से मशहूर नन्दामुरी तारक राम राव आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे है। जूनियर एनटीआर अपने दादा सिनीयर एनटीआर के काम को कई सालों से आगे बढ़ा रहे हैं लेकिन ऑस्कर मिलने से फिल्म RRR से उनकी पॉपुलैरिटी और ज्यादा बढ़ गई है। RRR फिल्म से न केवल उनकी फ्लोविंग बढ़ी है बल्कि ग्लोबल लेवल पर जनता उनके काम के फैन हो गई है।
हाल ही में खबर आई थी कि जुनियर एनटीआर अब बॉलीवुड में ग्रैंड एंट्री करने जा रहे हैं। वह ऋतिक रोशन की शानदार और ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वॉर' के स्किवल में एंट्री लेने जे रहे है। हालांकि बीच में इस खबर को अफवाह बताया जा रहा था लेकिन अब जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने अपनी शुभकामनाओं से ये साफ कर दिया है कि 'वॉर 2' में उनके साथ जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे।
ऋतिक रोशन ने जूनियर एनटीआर को सोशल मीडिया पर विश करते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे @tarak9999, खुशी भरे दिन और आने वाला साल एक्शन भरे हो इसके लिए मेरी शुभकामनाएं, युद्ध भूमि में आपका इंतजार रहेगा मेरा दोस्त, आपका यह दिन खुशियों और शांति से भरा रहे, हमारी अगली मुलाकात तक। ऋतिक रोशन ने अपने पोस्ट में आगे तेलगु भाषा में एनटीआर को बधाई दी है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट आया था जिसमें बताया गया था कि इस साल के अंत तक ऋतिक रोशन और जुनियर एनटीआर 'वॉर 2' के लिए शूटिंग शुरु कर देंगे। जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन पर्दे पर जबरदस्त एनर्जी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में फिल्म में दोनों को एक साथ देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहें हैं। आपको बता दें कि 'वॉर 2' में जूनियर एनटीआर का नेगेटिव शेड देखने को मिलेगा।
आज जूनियर एनटीआर का जन्मदिन है, उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनकी अगली फिल्म का टाइटल कन्फर्म किया गया है। उनकी 30वीं फिल्म जिसे दर्शक jrNTR30 कह रहे थे उसका टाइटल अब देवरा कर दिया गया है जिसका तेलगू अर्थ देव या भगवान होता है। First Updated : Saturday, 20 May 2023