ऋतिक रोशन ने शेयर किए अपने डेब्यू की तैयारी के नोट्स, 'कहो ना प्यार है' को पूरे हुए 25 साल

Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन ने अपनी डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' के 25 साल पूरे होने पर अपनी तैयारी के दौरान लिखे गए नोट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए. इन नोट्स में उन्होंने अभिनय और बोलने की कला से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें शेयर की हैं. ऋतिक ने अपनी घबराहट और संघर्ष का जिक्र करते हुए बताया कि आज भी नए प्रोजेक्ट्स के लिए वही घबराहट होती है, जो डेब्यू फिल्म के समय थी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Hrithik Roshan: बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने अपनी फिल्म 'कहो ना प्यार है' के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म की तैयारी से जुड़े कुछ निजी नोट्स साझा किए, जो कि एक समय पर उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण थे. ये नोट्स ऋतिक की नर्वसनेस और मेहनत की कहानी सुनाते हैं, जो उन्होंने अपनी पहली फिल्म के लिए की थी. 25 साल बाद भी उनकी सोच में कोई खास बदलाव नहीं आया है और उन्होंने यह बताया कि आज भी उन्हें नए प्रोजेक्ट्स शुरू करने से पहले वही घबराहट महसूस होती है, जो डेब्यू के समय थी.

ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन पुराने नोट्स की तस्वीरें साझा की हैं, जिन्हें उन्होंने 'कहो ना प्यार है' की शूटिंग से पहले लिखा था. उन्होंने इसे अपने करियर की शुरुआत के उस खास पल के रूप में पेश किया. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी यात्रा और अनुभव को अपने फैंस के साथ साझा किया, जो उनके लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन सकता है.

शेयर की पुरानी यादें

ऋतिक रोशन के हाथ से लिखे गए नोट्स में उनका अभिनय पर गहरा ध्यान और प्रतिबद्धता साफ दिखाई देती है. इन नोट्स में, अभिनेता ने अभिनय से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें लिखी थीं, जो आज भी उनके लिए अहम हैं. सबसे पहले, वे दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह से मिली एक सीख का जिक्र करते हैं, जिसमें उन्होंने लिखा था, "एक ज़िंदगी. बस इतना ही - सिर्फ़ एक ज़िंदगी, एक मौक़ा, इसे बर्बाद मत करो, छोटी-छोटी असफलताओं की परवाह मत करो बस चलते रहो, टूटो मत. इसे वैसे करो जैसा तुम चाहते हो! क्योंकि यही सबसे अच्छा तरीका है! एक दिन, बस विश्वास करो!"

सुर और बोल पर विशेष ध्यान

ऋतिक ने अपने नोट्स में अपनी बोली सुधारने के लिए कुछ खास टिप्स भी लिखे थे. उन्होंने लिखा था, "कोई भी खास शब्द खतरा नहीं है, शब्द की शुरुआत को बढ़ाएँ या पिछले शब्द के साथ जोड़ दें." इसके साथ ही, उन्होंने बोलने के दौरान हकलाने को लेकर भी अपनी चिंता को साझा किया, "बोलना- हकलाने के बारे में बिल्कुल भी सचेत हुए बिना बात करें ऐसा अब नहीं होता! यह सब दिमाग में है! अपनी अंतर्ज्ञान पर भरोसा करें, वे आपको निराश नहीं करेंगे."

गाने की तैयारी और दिशा-निर्देश

'चांद सितारे' गाने के लिए ऋतिक ने खुद को हल्के लेकिन पूरी अभिव्यक्ति के साथ शुरुआत करने का निर्देश दिया था. उन्होंने स्पष्ट किया कि हर एक काम का एक उद्देश्य होना चाहिए और वही उनके अभिनय में भी नजर आता है.

सोशल मीडिया पर पुराने नोट्स की तस्वीरें

सोशल मीडिया पर पुराने नोट्स की तस्वीरें साझा करते हुए ऋतिक ने लिखा, "27 साल पहले के मेरे नोट्स. बतौर एक्टर अपनी पहली फिल्म कहो ना...प्यार है की तैयारी करते हुए. मुझे याद है कि मैं कितना नर्वस था. आज भी फिल्म शुरू करते समय नर्वस होता हूँ. मुझे ये शेयर करते हुए शर्मिंदगी होगी, लेकिन इंडस्ट्री में 25 साल बिताने के बाद, मुझे लगता है कि मैं इसे संभाल सकता हूँ." 

ऋतिक ने अपनी यात्रा पर विचार करते हुए कहा, "तब से अब तक, क्या बदला है? मैं इन पन्नों को देखता हूँ और महसूस करता हूँ - बिल्कुल कुछ नहीं. अच्छी बात? बुरी बात? यह बस ऐसा ही है. केवल प्रक्रिया ही बची है."

कहो ना प्यार है की 25वीं वर्षगांठ

आखिरकार, ऋतिक ने अपनी आभार को व्यक्त करते हुए निष्कर्ष निकाला, "बहुत कुछ है जिसके लिए आभारी होना चाहिए. बहुत कुछ है जिसके लिए आभारी होना चाहिए. बहुत कुछ करना बाकी है. कहो ना प्यार है की 25वीं वर्षगांठ है. और एकमात्र चीज जिसका मैं जश्न मनाना चाहता हूं, वह है मेरी रफ बुक में लिखी ये बातें. पहले पेज पर नीचे की तरफ 'एक दिन' लिखा है. ऐसा कोई दिन नहीं हुआ; यह कभी नहीं आया. या हो सकता है कि यह आया हो लेकिन मैं इसे मिस कर गया क्योंकि मैं तैयारी में था."

डेब्यू फिल्म ने बनाया स्टार

ऋतिक रोशन की 'कहो ना प्यार है' 14 जनवरी 2000 को रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म ने ना सिर्फ़ उन्हें स्टार बना दिया, बल्कि दर्शकों में एक नई उम्मीद और रोमांस की लहर पैदा की थी. फिल्म में अमीषा पटेल भी मुख्य भूमिका में थीं और इस फिल्म ने ऋतिक को रातोंरात सनसनी बना दिया.

calender
14 January 2025, 12:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो