'मैं किसी से डरने वाली नहीं हूं...' चारु असोपा का राजीव सेन को जवाब, बताया क्यों छोड़ी मुंबई?
टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा ने अपने एक्स-हसबैंड राजीव सेन के आरोपों का करारा जवाब दिया है. राजीव ने चारु पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था, खासतौर पर उनके मुंबई छोड़ने और प्रॉपर्टी खरीदने को लेकर. चारु ने सोशल मीडिया और यूट्यूब वीडियो के जरिए स्पष्ट किया कि वह आर्थिक तंगी से नहीं, बल्कि समझदारी से राजस्थान शिफ्ट हुई हैं.

टीवी इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस चारु असोपा एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. सुष्मिता सेन के भाई और उनके एक्स-हसबैंड राजीव सेन के बयान पर अब चारु ने चुप्पी तोड़ते हुए करारा जवाब दिया है. चारु ने हाल ही में मुंबई छोड़ने और अपने होमटाउन राजस्थान शिफ्ट होने का कारण बताया था, जिसे लेकर राजीव सेन ने उन पर झूठ बोलने के आरोप लगाए थे.
राजीव ने सवाल उठाया कि जो महिला आर्थिक तंगी का हवाला दे रही है, वह क्रूज पार्टी और प्रॉपर्टी खरीद जैसे खर्च कैसे उठा रही है? अब इस पर चारु ने सोशल मीडिया और अपने यूट्यूब चैनल के ज़रिए जवाब देते हुए सभी बातें साफ कर दी हैं.
चारु असोपा ने साधा निशाना
चारु ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, "वाह, बहुत खूब. मैं चाहे जो भी करूं, इस आदमी को बस ड्रामा ही लगता है." इस एक लाइन में ही उन्होंने अपने एक्स-हसबैंड राजीव सेन को दो टूक जवाब दे दिया.
मुंबई छोड़ने की असली वजह क्या है?
अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में चारु ने बताया कि वह आर्थिक तंगी की वजह से नहीं, बल्कि समझदारी के चलते मुंबई छोड़कर राजस्थान शिफ्ट हुई हैं. उनका कहना है, "मैं फिलहाल टीवी सीरियल नहीं कर रही हूं क्योंकि बेटी को समय देना मेरी प्राथमिकता है. ऐसे में लाखों का किराया देना मुझे फिजूल लगा."
प्रॉपर्टी और खर्चों पर दिया स्पष्ट जवाब
राजीव सेन के इस आरोप पर कि उन्होंने हाल ही में एक प्रॉपर्टी खरीदी है, चारु ने कहा, "हां, मैंने बिकानेर में घर खरीदा है लेकिन लोन लेकर. जितना किराया मैं मुंबई में देती, उतने में अब ईएमआई भर रही हूं." चारु का मानना है कि यह एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट है और वह वहीं से अपने व्लॉग्स और ऑनलाइन बिज़नेस को मैनेज करेंगी.
एक्टिंग छोड़ी या नहीं?
चारु असोपा ने यह भी साफ किया कि उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का कोई फैसला नहीं लिया है. वह कहती हैं, "मैंने एक्टिंग नहीं छोड़ी है. अभी सिर्फ सीरियल्स नहीं कर रही हूं. अगर कुछ अच्छा ऑफर आता है तो जरूर करूंगी."
राजीव सेन ने लगाए थे झूठ बोलने के आरोप
चारु का इंटरव्यू वायरल होते ही राजीव सेन ने उन पर तंज कसते हुए कहा था कि वह झूठ बोल रही हैं. उन्होंने दावा किया था कि चारु ने हाल ही में अपने परिवार के साथ एक क्रूज पार्टी की, जिसका खर्च खुद उठाया और साथ ही बिकानेर में घर भी खरीदा है.
सोशल मीडिया बना जंग का मैदान
अब एक बार फिर चारु और राजीव की तलाक के बाद भी पब्लिक फाइट सामने आई है. जहां एक तरफ राजीव उन पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं चारु ने बिना नाम लिए सीधे-सीधे जवाब देकर बता दिया कि वह किसी से डरने वाली नहीं हैं.


