तमिल एक्टर विशाल के सीबीएफसी पर रिश्वत लेने के आरोप के बाद एक्शन में आई I&B मिनिस्ट्री

तमिल अभिनेता विशाल ने मुंबई में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाकर काफी सनसनी फैला दी है.

तमिल अभिनेता विशाल ने मुंबई में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाकर काफी सनसनी फैला दी है. तमिल अभिनेता विशाल के इस दावे की जांच शुरू कर दी है कि उन्होंने इसके लिए 6.5 लाख रुपये की रिश्वत दी थी. उनकी फिल्म 'मार्क एंटनी' के हिंदी वर्जन को सेंसर सर्टिफिकेशन मिला है.

गुरुवार को अभिनेता ने सोशल मीडिया एप्लिकेशन एक्स पर आरोप लगाया कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के मुंबई कार्यालय के अधिकारियों ने उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग और U/A प्रमाणपत्र देने के बदले में 6.5 लाख रुपये की मांग की थी.

 सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, सरकार भ्रष्टाचार के प्रति बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करती है और इसमें शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ट्वीट किया, "अभिनेता विशाल द्वारा उठाया गया सीबीएफसी में भ्रष्टाचार का मुद्दा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है... सूचना और प्रसारण मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी को आज ही जांच करने के लिए मुंबई भेजा गया है. हम सभी से अनुरोध करते हैं सीबीएफसी द्वारा उत्पीड़न के किसी अन्य उदाहरण के बारे में jsfilms.inb@nic.in पर जानकारी प्रदान करके मंत्रालय के साथ सहयोग करें."

बता दे कि'मार्क एंटनी' एक साइंस फिक्शन एक्शन कॉमेडी 15 सितंबर को रिलीज हुई थी. अधिक रविचंद्रन द्वारा निर्देशित और मिनी स्टूडियो के तहत एस विनोद कुमार द्वारा निर्मित, फिल्म में विशाल और एस जे सूर्या दोहरी भूमिकाओं में हैं. 

calender
29 September 2023, 04:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो