नाम वापस ले लूंगा... 'स्काई फोर्स' के निर्माता पर भड़के मनोज मुंतशिर, कहा- ये मेरा अपमान
बॉलीवुड के मशहूर लेखक और संगीतकार मनोज मुंतशिर ने अक्षय कुमार की आगामी फिल्म स्काई फोर्स के निर्माताओं पर निशाना साधा है. उनकी नाराजगी फिल्म के देशभक्ति गाने 'माये' के शुरुआती क्रेडिट्स में उनके नाम का उल्लेख न होने को लेकर है. उन्होंने
बॉलीवुड के मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर, अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स के निर्माताओं से बेहद नाराज हैं.उनकी नारजगी की वजह उनका गाना माये है जो उन्होंने इस फिल्म के लिए लिखा है. उन्होंने फिल्म के देशभक्ति गाने 'माये' का टीजर रिलीज होने के बाद जियो स्टूडियो और मैडॉक फिल्म्स की आलोचना की है. उनकी नाराजगी इस बात को लेकर है कि गाने के शुरुआती क्रेडिट्स में उनका नाम शामिल नहीं किया गया.
मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी
मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "यह गाना सिर्फ गाया और कंपोज नहीं किया गया है, बल्कि इसे एक लेखक ने लिखा है, जिसने इसके लिए अपना खून-पसीना बहाया है. ओपनिंग क्रेडिट्स से लेखक का नाम हटाना शिल्प और बिरादरी का अनादर दर्शाता है." उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस गलती को तुरंत नहीं सुधारा गया, तो वह गाने से अपना नाम वापस ले लेंगे और कानूनी कार्रवाई करेंगे. उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी.
फैंस ने की सहमति और सवाल
कई फैंस ने मनोज का समर्थन करते हुए कहा कि गीतकार को उनके काम का पूरा श्रेय मिलना चाहिए. एक यूजर ने लिखा, "जहां संगीतकार का नाम होता है, वहां गीतकार का भी नाम होना चाहिए. यह अनिवार्य है." वहीं, कुछ ने सवाल उठाए कि यह केवल गाने का टीजर है, तो इतनी जल्दी प्रतिक्रिया देना उचित नहीं. उन्होंने सुझाव दिया कि पूरा गाना रिलीज होने का इंतजार करना चाहिए.
फिल्म मेकर्स की ओर से कोई जवाब नहीं
मनोज मुंतशिर ने चेतावनी दी है कि अगर इस गलती को तुरंत सुधारा नहीं गया, तो वे गाने से अपना नाम वापस ले लेंगे और कानूनी कदम उठाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनके समर्थन और आलोचना दोनों तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं. फिल्म के निर्माताओं ने अब तक इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स इस मामले को कैसे संभालते हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि फिल्म स्काई फोर्स में अक्षय कुमार के साथ सारा अली खान, वीर पहारिया और निमरत कौर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. क्या मनोज मुंतशिर को उनका क्रेडिट मिलेगा, यह सवाल फिल्म के रिलीज होने तक चर्चा में रहेगा.