Arbaaz Khan Marriage: भाई की शादी में जमकर नाचे सलमान खान, भाभी को साथ किया डांस , वीडियो वायरल....

Arbaaz Khan Marriage: अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी रचाई. शादी में कई सारे बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की. सलमान खान ने अपनी भाभी के साथ जमकर डांस किया जिसकी वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

Ayushi Chauhan
Edited By: Ayushi Chauhan

अरबाज खान का निकाह

मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ अरबाज खान ने निकाह कर लिया. अरबाज खान ने 56 उम्र में दूसरी शादी रचाई है. दोनों की शादी की पहली तस्वीर शेयर की. जिसके बाद लोगों ने दोनों को बधाईयां दी. निकाह के सेरेमनी की कई फोटो सामने आई है. 

शादी में जमकर नाचे सलमान

शादी में रितेश देशमुख, रवीना टंडन सहित कई सारे सितारें बी टाउन में शामिल हुए थे. शादी में सलमान खान ने खूब डांस किया. जिसकी वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है. वीडियों में वो शूरा के साथ  'दिल दियां गल्ला' पर डांस करते दिख रहे है. भाभीजान के साथ सलमान खूब वाहवाही लूटी. 

डांस करते दिखे

अरबाज की शादी में रवीना टंडन, रितेश देशमुख सहित कई बी टाउन सितारों ने शिरकत की. अपने भाई की शादी में सलमान खान ने जमकर कदम थिरकाए। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो शूरा के साथ डांस करते देखे जा सकते हैं. सलमान ने 'दिल दियां गल्ला' पर शूरा, अरहान और बाकी लोगों के साथ डांस किया. भाभीजान के साथ सलमान के डांस ने वाहवाही लूट ली. 

शूरा से पहले किससे जुड़ा था नाम

अरबाज खान ने 1998 में मल्लिका अरोड़ा से शादी की थी। करीब 19 साल बाद दोनों अलग हो गए। अरबाज का नाम जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ लंबे समय तक रहने के बाद मलाइका से अलग हो रही हैं। जॉर्जिया के बाद अरबराज ने शूरा को डेट किया. दोनों की दोस्ती एक फिल्म के सेट पर हुई थी और स्टार्स से उन्हें प्यार भी परवान चढ़ा.

calender
25 December 2023, 11:16 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो