India Daily Exclusive: दिल्ली के लड़के का हॉलीवुड में बोलबाला, रागा की हिप-हॉप वाली जादुई जर्नी

India Daily Exclusive interview with RAGA: इंडियन हिप-हॉप की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके रागा ने इंडिया डेली को एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में रागा ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई अनकहे पहलुओं को साझा किया. दिल्ली के जमनापार इलाके से ताल्लुक रखने वाले रागा ने अपने करियर की शुरुआत, हसल में अनुभव, और हिप-हॉप के प्रति अपने जुनून के बारे में खुलकर बात की.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

India Daily Exclusive interview with RAGA: इंडियन हिप-हॉप की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके रागा ने इंडिया डेली को एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में रागा ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई अनकहे पहलुओं को साझा किया. दिल्ली के जमनापार इलाके से ताल्लुक रखने वाले रागा ने अपने करियर की शुरुआत, हसल में अनुभव, और हिप-हॉप के प्रति अपने जुनून के बारे में खुलकर बात की. इंडिया डेली के एंकर भास्कर चक्रवर्ती के सावलों पर रागा ने बताया कि उन्होंने किस तरह से अपने नाम को चुना, हिप-हॉप की दुनिया में कदम रखा और कैसे एमटीवी हसल के जरिए दर्शकों से जुड़ने का मौका मिला. 

हिप-हॉप में रागा की शुरुआत

रागा ने बताया कि उनके हिप-हॉप सफर की शुरुआत इंग्लिश गानों से हुई. उनकी बहन एकॉन की सीडी लाई थीं, जिससे प्रेरित होकर उन्होंने इस कला को सीखा. इंडिया डेली के साथ बातचीत में रागा ने बताया कि "हिप हॉप का रिफ्लेक्शन इंग्लिश से ही पड़ा था. उनकी बहन एकॉन की सीडी लाई थी. स्मैक डैट(2006) ट्रैक आया उसे सुनकर लगा कि ये कुछ नया है तो उसके बारे में सर्च किया. फिर एक नई दुनिया खुली." रागा ने बताया की वो अमेरिकन रैपर एमिनेम से प्रेरित हुए हैं.

कैसे पड़ा रागा नाम? 

रागा का असली नाम रवि मिश्रा है. उन्होंने बताया कि उनका नाम हमेशा से रवि मिश्रा ही था, बीच में  कीड़ा लगा हिप हॉप का जिसकी वजह से अपना नाम बदला सबसे पहले Ewill Myth रखा. इस बीच वो इंग्लिश रैप और रैप बैटल्स में इंवोल्व रहे, फिर 5 साल करते करते  पता चला उनकी लैंग्येज काफी अच्छी है, उसपे पकड़ अच्छी है. उन्होंने रागा को गूगल किया. ये एक नया-नया वर्ड एड हुआ था ऑक्सफर्ड डिक्सनरी में. क्योकि वो इंडिया को रिप्रिजेंट कर रहे हैं तो राग से रागा. इस तरह रवि मिश्रा का नाम रागा पड़ा.

एमटीवी हसल में नया अनुभव

एमटीवी के रिएलिटी शो "हसल" में स्क्वाड बॉस के रूप में नजर आने वाले रागा ने बताया कि यह उनके लिए एक नया अनुभव था. उन्होंने बताया, "शो में पहली बार जज के तौर पर काम करना मेरे लिए एक बड़ा एक्सपोजर था. मैंने काफी कुछ सीखा." रागा की टीम का सदस्य शो का विनर बना.

देसी हिप-हॉप के क्रेज पर रागा

रागा ने देसी हिप-हॉप को नई एज की आर्ट फॉर्म है. उन्होंने कहा, "टीनएजर्स और युवा जो अपने मन की बात खुलकर नहीं कह सकते, वे इसे गाकर या लिखकर व्यक्त करते हैं. हमें रैपर्स की जरूरत है. अपने बच्चों को रैपर बनने के लिए प्रेरित करें."

बॉलीवुड में मौका मिलने की इच्छा

बॉलीवुड के प्रति अपने विचार साझा करते हुए रागा ने कहा कि उन्हें फिल्मों में काम करने और गाने का शौक है. उन्होंने बताया कि वे बॉलीवुड में अपने अभिनय और संगीत के जरिए योगदान देना चाहते हैं. बॉलीवुड में जाने को लेकर रागा ने कहा "जब बॉलीवुड बुलाए. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में उन्हें रोल भी चहिए और गाने भी." 

दमदार शख्सियत बनकर उभरे रागा

हाल ही में रागा ने फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर के लिए गंदी बीमारी ट्रैक गाया. रागा भारत में ही नहीं इंटरनेशन लेवल पर भी एक दमदार शख्सियत बनकर उभरे हैं. स्लमडॉग मिलियनेयर के एक्टर देव पटेल की हॉलीवुड फिल्म मंकी मैन(2024) में उनके गाने का गैसोलीन को फीचर किया गया.

लाइफ में ये महिलाएं हैं खास 

इंडिया डेली के साथ हुए इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने अपनी लाइफ की सबसे खास महिलाओं के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि जब वो रिहैब में थे तब उनकी तबकी गर्लफ्रेंड हमेशा उनके साथ रही. उनकी मां ने उनका सपोर्ट किया. अपनी लाइफ में उन्होंने कहा कि वो अब जो भी हैं भगवान, उनकी मां और गर्लफ्रेंड की वजह से हैं.

calender
25 December 2024, 12:08 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो