India- Maldives Controversy: मालदीव-इंडिया कॉन्ट्रोवर्सी में कूदे बॉलीवुड सेलेब्स, पीएम मोदी को सपोर्ट करते हुए कही ये बात

India- Maldives Controversy: हाल ही में पीएम मोदी ने लक्षदीप और मालदीव को लेकर एक ट्वीट किया था जिसको लेकर मालदीव सरकार मरियम शिउना ने एक अपमानजनक पोस्ट किया था. इस मामले में पीएम मोदी का सपोर्ट करने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स भी सामने आए हैं.

Bollywood celebs React On India- Maldives Row: बॉलीवुड सेलेब्स के लिए वेकेशन के लिए सबसे बेस्ट लोकेशन मालदीव है. अक्सर बी-टाउन के सितारे मालदीव में बीच के किनारे एंजॉय करते हैं. हालांकि, जब अब बात देश की इज्जत पर आ गई है तो बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने पसंदीदा टूरिस्ट लोकेशन का बॉयकॉट करना शरू कर दिया है.

दरअसल, इंडिया और मालदीव के बीच शुरू हुई जंग के चलते सेलेब्स मालदीव का बॉयकॉट करना शुरू कर दिया है. बॉलीवुड सेलेब्स पीएम मोदी के सपोर्ट में इंडिया वर्सेस मालदीव के जंग में उतरे हैं.

बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, लक्षद्वीप के सुंदर, स्वच्छ और आश्चर्यजनक समुद्र तटों पर हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को देखना बहुत अच्छा है, और सबसे अच्छी बात यह है कि ये हमारे भारत में हैं.

अक्षय कुमार ने कहा- मैं कई बार मालदीव गया हूं, लेकिन गरिमा पहले है

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी इस मामले में खुद को कुछ कहने से रोक नहीं पाए हैं. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा है, मालदीव की प्रमुख सार्वजनिक हस्तियों द्वारा भारतीयों पर घृणित और नस्लवादी टिप्पणियां की गई. आश्चर्य है कि वे ऐसा उस देश में कर रहे हैं जो उन्हें सबसे अधिक संख्या में पर्यटक भेजता है. हम अपने पड़ोसियों के प्रति अच्छे हैं लेकिन, हमें ऐसी अकारण नफरत क्यों बर्दाश्त करनी चाहिए? मैंने कई बार मालदीव का दौरा किया है और हमेशा उनकी प्रशंसा की है, लेकिन गरिमा पहले है. आइए हम #भारतीय द्वीपों का अन्वेषण करने का निर्णय लें और अपने स्वयं के पर्यटन का समर्थन करें.

हमारी आत्मनिर्भरता पर आँच मत डालिये-अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने वीरेंद्र सहवाग के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए अपना रिएक्शन दिया है. दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने भी मालदीव की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इसकी तारीफ की है जिसको रिपोस्ट करते हुए बिग ने लिखा है, वीरू पाजी यह बहुत प्रासंगिक है और हमारी धरती की सही भावना के अनुरूप है. हमारे अपने लोग सबसे अच्छे हैं.  मैं लक्षद्वीप और अंडमान गया हूं और वे आश्चर्यजनक रूप से सुंदर स्थान हैं. आश्चर्यजनक पानी के समुद्र तट और पानी के नीचे का अनुभव है बिल्कुल अविश्वसनीय है. हम भारत हैं, हम आत्मनिर्भर हैं, हमारी आत्मनिर्भरता पर आँच मत डालिये. जय हिन्द

जानिए क्या है मामला-

आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में लक्षद्वीप को टूरिस्ट प्लेस के तौर पर बढ़ावा देने के लिए लक्षद्वीप का दौरा किए थे. इस दौरान उन्होंने स्नॉर्कलिंग भी की थी. इस दौरान की फोटो शेयर करते हुए पीएम मोदी ने वेकेशन के लिए बेस्ट जगह बताया था. ऐसे में मालदीव सरकार की मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी को लेकर एक्स पर अपमानजनक पोस्ट किया था. इस पोस्ट में मंत्री मरियम शिउना ने लिखा था क्या जोकर है. इजराइल के कठपुतली मिस्टर नरेंद्र लाइफ जैकेट के साथ गोताखोर# VisitMaldives. मरियम शिउना के इस पोस्ट के बाद बॉलीवुड सेल्बस पीएम मोदी के सपोर्ट में उतरे हैं और मालदीव का विरोध कर रहे हैं.

calender
08 January 2024, 05:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो