ऑस्कर की रेस से बाहर हुई भारत की 'लापता लेडीज', इस हिंदी फिल्म ने बनाई जगह

Entertainment news: 'लापता लेडीज' ऑस्कर अवॉर्ड्स की अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई. वहीं ब्रिटिश-इंडियन फिल्म निर्माता संध्या सूरी की फिल्म 'संतोष' इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी की टॉप 15 फिल्मों में जगह बना चुकी हैं.

Entertainment news: किरण राव द्वारा निर्देशित हिंदी फिल्म 'लापता लेडीज', 97वें ऑस्कर अवॉर्ड-2025 में अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई. बुधवार सुबह अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) ने शॉर्टलिस्ट की घोषणा की. 

'संतोष' ने बनाई जगह

ब्रिटिश-इंडियन फिल्म निर्माता संध्या सूरी की फिल्म 'संतोष', जिसमें भारतीय कलाकार शाहाना गोस्वामी और सुनीता राजवर ने अभिनय किया है, शॉर्टलिस्ट में शामिल हुई है. ये फिल्म यूके का प्रतिनिधित्व कर रही है और इसके अलावा फ्रांस की 'एमिलिया पेरेज', ब्राजील की 'आई एम स्टिल हेयर', कनाडा की 'यूनिवर्सल लैंग्वेज', और जर्मनी की 'द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग' जैसी अन्य फिल्मों ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है. 

'संतोष' की कहानी

'संतोष' संध्या सूरी के फीचर निर्देशन की पहली फिल्म है. यह एक नवविधवा गृहिणी (शाहाना गोस्वामी) की कहानी है, जिसे अपने दिवंगत पति की पुलिस कांस्टेबल की नौकरी विरासत में मिलती है. इसी दौरान वह एक युवती की हत्या की जांच में फंस जाती है. 

'लापता लेडीज': ग्रामीण भारत की अनोखी कहानी

'लापता लेडीज' एक नारीवादी ड्रामा है, जो 2000 के दशक की शुरुआत के ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसकी पटकथा और संवाद स्नेहा देसाई ने लिखे हैं, जो बिप्लव गोस्वामी की कहानी पर आधारित है. यह दो दुल्हनों की कहानी है, जो शादी के दिन ट्रेन यात्रा के दौरान अदला-बदली हो जाती हैं.

ऑस्कर में भारतीय कनेक्शन

'संतोष' के अलावा, एक और भारतीय कनेक्शन वाली फिल्म 'अनुजा' ने लाइव एक्शन शॉर्ट श्रेणी में जगह बनाई है. यह फिल्म आदम जे ग्रेव्स और सुचित्रा मत्ताई द्वारा निर्देशित है. गुनित मोंगा और हॉलीवुड स्टार मिंडी कैलिंग इसके निर्माता हैं. 

ऑस्कर का इतिहास

भारत की 'मदर इंडिया', 'सलाम बॉम्बे!', और 'लगान' ही अब तक सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में अंतिम पांच में जगह बना पाई हैं. पिछले साल, एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' और 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' को ऑस्कर से सम्मानित किया गया था. 
 

calender
18 December 2024, 01:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो