बॉलीवुड का वो पहला 4 मिनट का 'Liplock' जिसने मचा दिया था बवाल, भारत में बैन हो गई थी फिल्म

Bollywood First Kiss: अब बॉलीवुड फिल्मों में किसिंग सीन आम बात हो गई है, लेकिन क्या आप बॉलीवुड के पहले किस सीन के बारे में जानते हैं, जिसके बाद इस सीन ने काफी विवाद खड़ा कर दिया था. ये 4 मिनट लंबी लिपलॉक की दिलचस्प स्टोरी है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

First On Screen Liplock Scene: 92 साल पहले भारतीय सिनेमा में एक ऐसा किसिंग सीन फिल्माया गया, जिसने पूरे देश में हंगामा मचा दिया. 1933 में आई फिल्म 'कर्मा' (Karma) में देविका रानी और उनके पति हिमांशु राय के बीच 4 मिनट का लिपलॉक सीन फिल्माया गया था. यह सीन इतना विवादास्पद रहा कि फिल्म को भारत में बैन कर दिया गया.

'कर्मा' फिल्म की कहानी

आपको बता दें कि 'कर्मा' फिल्म की कहानी महारानी देविका रानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पिता की इच्छा के विरुद्ध पड़ोसी राजकुमार हिमांशु राय से प्यार करने लगती हैं. इस फिल्म की कहानी से ज्यादा चर्चा उस विवादास्पद लिपलॉक सीन ने बटोरी, जो स्क्रीन पर पहली बार इतने लंबे समय तक दिखाया गया था.

फिल्म पर क्यों मचा था बवाल?

वहीं आपको बता दें कि फिल्म 'कर्मा' का 4 मिनट लंबा किसिंग सीन उस दौर में बहुत बड़ी बात थी. 1930 के दशक में जब फिल्मों में रोमांस को केवल संकेतों और नजरों के जरिए दर्शाया जाता था, तब देविका रानी और हिमांशु राय का इतना लंबा लिपलॉक सीन दर्शकों के लिए चौंकाने वाला था. इस सीन के कारण फिल्म को भारत में रिलीज के बाद बैन कर दिया गया.

विदेशों में मिली लोकप्रियता

हालांकि, भारत में 'कर्मा' को बैन कर दिया गया था, लेकिन यह फिल्म विदेशों में काफी लोकप्रिय रही. खासतौर पर यूरोप और ब्रिटेन में इस फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा. देविका रानी और हिमांशु राय का बोल्ड सीन उस समय के लिए बेहद साहसी कदम माना गया.

देविका रानी और हिमांशु राय का योगदान

बताते चले कि देविका रानी और हिमांशु राय भारतीय सिनेमा के अग्रणी कलाकारों में से थे. देविका रानी ने भारतीय सिनेमा में नई राहें खोलीं, जबकि हिमांशु राय ने फिल्म निर्माण में आधुनिक तकनीकों को अपनाया. 'कर्मा' फिल्म में दोनों का अभिनय और उनकी जोड़ी ने भारतीय सिनेमा में एक नई मिसाल कायम की.

बहरहाल, 1933 की 'कर्मा' फिल्म ने भारतीय सिनेमा में एक क्रांतिकारी बदलाव लाया. यह फिल्म अपने समय से काफी आगे थी और इसका 4 मिनट का लिपलॉक सीन आज भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

calender
06 January 2025, 11:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो