Indian Idol 15 की विनर बनीं मानसी घोष, जीते 25,00000 रुपए और नई कार

इंडियन आइडल के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस सीजन के विजेता की घोषणा भी की गई. ट्वीट में लिखा था, 'इंडियन आइडल सीजन 15 जीतने पर मानसी घोष को बधाई!' कैसी ध्वनि, कैसी यादगार यात्रा! आप सचमुच इस जीत के हकदार हैं, आपने हर प्रदर्शन को अद्भुत बना दिया.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

Mansi Ghosh winner of Indian Idol: सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' का सफर खत्म हो गया है. इस सीजन को अपना विजेता मिल गया है, जिसका नाम है मानसी घोष. इस सीजन की ट्रॉफी के साथ मानसी घोष को 25 लाख रुपये नकद और एक नई कार भी पुरस्कार स्वरूप मिली. इतना ही नहीं मानसी घोष 'सुपर सिंगर' की फर्स्ट रनरअप भी रह चुकी हैं. शो के प्रथम रनर-अप शुभोजीत चक्रवर्ती रहे जबकि द्वितीय रनर-अप स्नेहा शंकर रहीं. आपको बता दें कि इस शो ने करीब पांच महीने तक दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.

सबका दिल जीत लिया

फाइनल में शीर्ष तीन फाइनलिस्ट मानसी घोष, शुभोजित चक्रवर्ती और स्नेहा शंकर के बीच ट्रॉफी के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. तीनों ने अपनी आवाज से सबका दिल जीत लिया, लेकिन मानसी घोष विजयी रहीं. इस सीजन को जीतने के बाद मानसी भावुक हो गईं और उन्होंने अपने परिवार को मंच पर बुलाया. इस दौरान जज ने मानसी की तारीफ की और उन्हें आशीर्वाद भी दिया.

ऐसा प्रतीत हुआ कि जज लोग ले रहे थे मजे 

शो के जज श्रेया घोषाल, बादशाह और विशाल ददलानी थे, जिन्होंने विजेता की घोषणा की. शो के होस्ट आदित्य नारायण थे. इंडियन आइडल सीजन 15 का ग्रैंड फिनाले बेहद शानदार रहा. इस दौरान रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी और सिंगर मीका सिंह जजों के साथ खूब मस्ती करते नजर आए. इस बार, गायकों ने इस सीज़न के ग्रैंड फिनाले में 90 के दशक का स्वाद जोड़ा. आपको बता दें कि पहले शो का फिनाले 30 मार्च को होना था, लेकिन इसे 1 हफ्ते के लिए टाल दिया गया था.

calender
07 April 2025, 02:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag