क्या सच में छप चुके थे सलमान-संगीता बिजलानी की शादी के कार्ड? सालों बाद एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
सलमान खान और संगीता बिजलानी के रिश्ते को लेकर कहा जाता है कि दोनों की शादी के कार्ड भी छप चुके थे, लेकिन आखिरी वक्त में दोनों ने शादी ना करने का फैसला किया. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है.
Sangeeta Bijlani Love Story: सलमान खान की लव लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है. ऐश्वर्या राय से लेकर सोमी अली तक, उनके रिश्ते और ब्रेकअप्स ने हमेशा चर्चा बटोरी है. लेकिन एक रिश्ता जिसने हर किसी को चौंकाया, वो था संगीता बिजलानी के साथ. दोनों की शादी तक की खबरें आईं और यहां तक कि वेडिंग कार्ड भी छप गए थे. इंडियन आइडल के मंच पर पहली बार इस पर बात करते हुए संगीता ने खुलासा किया और फैंस को चौंका दिया.
इंडियन आइडल के मंच पर बड़ा खुलासा
आपको बता दें कि इंडियन आइडल के लेटेस्ट प्रोमो में संगीता बिजलानी बतौर गेस्ट नजर आईं. कंटेस्टेंट रितिका राज सिंह ने उनसे पूछा, ''हमने सुना है कि आपके और सलमान सर के वेडिंग कार्ड छप गए थे?'' इस सवाल पर सभी हैरान रह गए, लेकिन संगीता ने इस रयूमर को सच बताते हुए कहा, 'हां, वो झूठ नहीं है.''
शादी के टूटने की वजह
वहीं आपको बता दें कि 1986 में डेटिंग शुरू करने के बाद सलमान और संगीता ने 1994 में शादी करने का फैसला किया. शादी 27 मई को होनी थी और कार्ड भी छप गए थे, लेकिन सलमान की बेवफाई के चलते यह रिश्ता टूट गया. खबरों के मुताबिक, संगीता ने सलमान को एक्ट्रेस सोमी अली के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया था, जिससे उनका भरोसा टूट गया.
सोमी अली का बयान
बता दें कि बाद में सोमी अली ने अपने इंटरव्यू में बताया कि जब संगीता उनके घर आईं, तो उन्हें लगा कि सलमान और उनका रिश्ता खत्म हो गया है. लेकिन सलमान ने संगीता से फोन पर बात की और ब्रेकअप की घोषणा की. हालांकि, सालों बाद सलमान ने संगीता से माफी मांगते हुए अपनी गलती स्वीकार की.
फैंस का रिएक्शन
इसके अलावा आपको बता दें कि इस खुलासे के बाद, इंडियन आइडल का यह प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस इसे सलमान और संगीता के रिश्ते के अनछुए पहलुओं के रूप में देख रहे हैं.