Indiana Jones 5 Review: 15 साल बाद सिनेमाघरों में दस्तक दी फिल्म 'Indiana Jones 5', 80 साल के हैरिसन फोर्ड की पर्दे पर दमदार वापसी

Indiana Jones 5 Release: मैड्स मिकेल सेन की डायरेक्शन में बनी फिल्म इंडियन जोन्स 5 को आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म 15 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज की गई है. इस फिल्म में 80 साल के हैरिसन फोर्ड (Harrison Ford) ने भी लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी की है. इंडियन जोन्स फिल्म में हैरिसन फोर्ड इंडी यानी इंडियन जोन्स के किरदार में नजर आए हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Indiana Jones 5 Release in theaters: दर्शकों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फिल्म  'Indiana Jones सीजन 5 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म हॉलीवुड की सबसे लंबी चलने वाली फ्रेंचाइजी फिल्मों से एक है. जो 15 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। इस फिल्म में दर्शकों के लिए खास बात यह है कि इसमें एक बार फिर हैरिसन फोर्ड (Harrison Ford) अभिनय करते हुए नजर आएंगे. हाल ही में हैरिसन फोर्ड ने लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी करने को लेकर बयान जारी किया है तो चलिए जानते है.

क्यों हैरिसन फोर्ड ने की पर्दे पर वापसी-

इन दिनों हैरिसन फोर्ड (Harrison Ford) अपनी फिल्म ''Indiana Jones and the Dial of Destiny" की प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म में वापसी को लेकर खुलासा किया है.उन्होंने बताया कि वह आखिरी तक इस फिल्म का हिस्सा रहना चाहते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मेरी फिल्म मे वापसी करने की वजह इंडियन जोन्स सीजन 5 की स्क्रिप्ट भी है. हैरिसन ने आगे कहा कि, इस बार फिल्म  की स्क्रिप्ट  जिम और उनके सह लेखन आए जिसको पढ़कर मुझे इस फिल्म काम करने की इच्छा हुई. इस फिल्म का स्क्रिप्ट पढ़कर मैं काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गया था.

क्या इंडियन जोन्स सीजन 6 में भी दिखेंगे हैरिसन फोर्ड

इंडियाना जोन्स सीजन 5 में लोग हैरिसन फोर्ड को देखने के लिए बेहद उत्साहित है ऐसे में सभी के मन में प्रश्न उठ रहा है कि, क्या इंडियाना जोन्स सीजन 6 में दिखाई देंगे, क्या वो फिर से फिल्म में जोन्स बनेंगे? तो आपको बता दें कि इंडियाना जोन्स सीजन 6  (Indiana Jones 6) में हैरिसन फोर्ड (Harrison Ford) नहीं दिखाई देंगे। हाल ही में 80 साल के हैरिसन ने खुलासा किया है कि, अब वो आगे  इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगे। उन्होंने अपने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, "अब बस अब मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाउंगा, मैने जिन लोगों के साथ काम किया उन्हें बहुत मिस करूंगा लेकिन इंडी को मिस नहीं करूंगा, क्योंकि उसने अपना लक्ष्य पूरा कर लिया, मुझे इस फिल्म में काम करके काफी अच्छा महसूस हुआ"

calender
29 June 2023, 12:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो