score Card

इंफ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का निधन, 25वें जन्मदिन से दो दिन पहले छाया मातम

लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का 25 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके परिवार ने इंस्टाग्राम के जरिए यह खबर साझा की, जिससे प्रशंसक स्तब्ध और हतप्रभ रह गए.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

सोशल मीडिया की दुनिया से एक दुखद खबर आई है जिसने सभी को हैरान और गमगीन कर दिया है. फेमस डिजिटल क्रिएटर और सोशल मीडिया स्टार मीशा अग्रवाल का सिर्फ 24 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह 26 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाने वाली थीं, लेकिन उससे दो दिन पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह गईं. इस खबर की पुष्टि उनके परिवार ने की है.

मीशा के निधन की खबर उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट के जरिए दी गई. उसमें लिखा गया –
"भारी दिल से हम आपको बताना चाहते हैं कि हमारी प्यारी मीशा अब हमारे बीच नहीं रहीं. आप सभी ने उन्हें जो प्यार और समर्थन दिया, उसके लिए हम शुक्रगुजार हैं. हम इस गहरे दुख से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. कृपया उन्हें याद रखें और उनके लिए दुआ करें."

फैंस को नहीं हुआ यकीन

मीशा की मौत की खबर सुनकर उनके फैंस सदमे में आ गए. शुरुआत में कई लोगों को लगा कि यह कोई मजाक या बर्थडे प्रैंक है, लेकिन जैसे ही खबर की पुष्टि हुई, सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई.

कई फैंस ने मीशा को दी श्रद्धांजलि 

एक यूजर ने लिखा, "मैं उम्मीद करता हूं कि ये खबर झूठी हो... वह बहुत प्यारी और टैलेंटेड थी. उनके परिवार के लिए दुआ करता हूं." एक और यूजर ने लिखा, "अब भी यकीन नहीं हो रहा... वह बहुत जिंदादिल थीं. हम उन्हें हमेशा याद रखेंगे."

मौत की वजह सामने नहीं आई

अभी तक मीशा अग्रवाल की मौत का कारण सामने नहीं आया है, जिससे लोगों के मन में और भी ज्यादा दुख और सवाल हैं. उनका जन्मदिन भी बहुत करीब था, इसलिए कई लोगों को शुरुआत में यह कोई मजाक लगा, लेकिन दुख की बात यह है कि खबर सच निकली.

सोशल मीडिया पर थी जबरदस्त फैन फॉलोइंग

मीशा अग्रवाल सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर थीं. इंस्टाग्राम पर उनके 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे. वह खासतौर पर फैशन, लाइफस्टाइल और मोटिवेशनल वीडियो बनाती थीं. उनका अचानक जाना उनके परिवार और चाहने वालों के लिए बड़ा सदमा है.

calender
26 April 2025, 02:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag