Ira Khan Wedding Function: शुरू हुए इरा खान और नुपुर शिखरे के प्री-वेडिंग फंक्शन, महाराष्ट्रीयन लुक में आईं नजर

Ira Khan Wedding Function: अमीर खान की लाडली बेटी इरा खान अब बहुत जल्द शादी करने वाली हैं. उससे पहले आज कपल के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है. जिसकी तैयारियां काफी तेजी के साथ की गई थीं.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • आमिर खान और उनकी लाडली बेटी इरा खान इन दिनों काफी चर्चाओं में चल रही हैं.

Ira Khan Wedding Function: आमिर खान और उनकी लाडली बेटी इरा खान इन दिनों काफी चर्चाओं में चल रही हैं. बॉलीवुड के मिस्टर परफकेशनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा खान जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शादी करने वाली हैं.फिलहाल आमिर खान की बेटी के प्री –वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है. जिसकी कुछ तस्वीरें इरा खान ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. हांलाकि बेटी के इस खास फंक्शन में नजर नहीं आए हैं.

2024  में करेंगी आमिर खान की लाडली  शादी 

यह कपल पिछले कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद नवंबर 2022 में ऑफिशियली इंगेजमेंट कर चुका है. जनवरी 2024 में इरा खान और नुपुर शिखरे शादी के बंधन में बंध जायेंगे. बीते दिन केलवन सेरेमनी होस्ट की गई थी जिसके बाद शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं.

इरा ने फैंस को बनाया दीवाना 

आपको बता दें कि इरा के होने वाले पति नुपुर एक महाराष्ट्रियन हैं इसीलिए यह महाष्ट्रीयन शादी में अहम फंक्शन में से एक माना जाता है. केलवन फंक्शन में दूल्हा और दुल्हन की फैमिली को शादी से पहले ट्रेडिशनल स्वादिष्ट भोजन के लिए एक-दूसरे से मिलना होता है. ताकि एक –दूसरे को शादी के लिए इनवाइट किया जा सके.

इरा ने जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं उनमें से किसी एक में भी आमिर खान नजर नहीं आएं हैं. इन तस्वीरों में पिंक–व्हाइट लहरिया साड़ी के साथ ‘नोज रिंग’ पहने हुए मजर आ रही हैं. जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं. तो वहीं दूसरी तरह उनके होने वाले पति ने प्रिटेंड कुर्ता और पजामा पहने पहना हुआ है. इस दौरान इरा नुपुर दोनों के रिश्तेदार उनके साथ नजर आएं हैं.

calender
04 November 2023, 10:24 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो